Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं जसप्रीत बुमराह तो कौन करेगा रिप्लेस? रेस में 3 गेंदबाज शामिल

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है, लेकिन अगर बुमराह बाहर होते हैं तो 3 ऐसे गेंदबाज हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं.

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है, लेकिन अगर बुमराह बाहर होते हैं तो 3 ऐसे गेंदबाज हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah Injury update

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं जसप्रीत बुमराह तो कौन करेगा रिप्लेस? (Social Media)

Jasprit Bumrah Replacement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है, लेकिन उससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल बुमराह की इंजरी पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे. अब देखना दिलचस्प होता है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हैं या नहीं, लेकिन अगर वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो ये 3 तेज गेंदबाज उनका विकल्प हो सकते हैं.

Advertisment

मोहम्मद सिराज 

जसप्रीत बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. सिराज के पास अच्छा-खासा वनडे मैचों में खेलने का अनुभव है. उन्होंने अब तक 44 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 24.04 की औसत से 71 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है.

हर्षित राणा

हर्षित राणा ने इंग्लैंड सीरीज के जरिए वनडे में अपना डेब्यू किया. वो वनडे का 2 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 4 विकेट चटकाए, लेकिन महंगे साबित हुए. देखा जाए तो उनके पास वनडे का ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि फिर भी उन्हें मौका दिया जा सकता है, क्योंकि उनके पास स्पीड है.

प्रसिद्ध कृष्णा 

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा भी एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि उनके पास भी वनडे मैच खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी और उनका प्रदर्शन भी ठीक ठाक रहा था. प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. हालांकि इंजरी की वजह से वो ज्यादातर परेशान रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक अपने करियर में 17 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 25.58 की औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं. उनका ये रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी एंट्री दिला सकता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कमी पूरी कर सकता है ये स्टार खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई को दिलाई जीत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कमी पूरी कर सकता है ये स्टार खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई को दिलाई जीत

jasprit bumrah Champions Trophy 2025 Mohammed Siraj Prasidh Krishna
      
Advertisment