logo-image

ICC ने भारत को दी 3 बड़े इवेंट की जिम्मेदारी, पाकिस्तान भी बना मेजबान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले आठ बड़े आयोजनों का ऐलान कर दिया है. इस बीच आईसीसी ने भारत को एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बड़े इवेंट की जिम्मेदारी दी है.

Updated on: 16 Nov 2021, 08:14 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले आठ बड़े आयोजनों का ऐलान कर दिया है. इस बीच आईसीसी ने भारत को एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बड़े इवेंट की जिम्मेदारी दी है. आईसीसी की घोषणा के अनुसार में 2026 का टी20 विश्व कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे विश्व कप होगा. आपको बता दें कि 2023 का वनडे विश्व कप भी भारत में ही आयोजित होना है. वहीं, दूसरी ओर आईसीसी ने पाकिस्तान (Pakistan) को लंबे समय बाद कोई जिम्मेदारी सौंपी है. पाकिस्तान में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन होना है.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ T20 Series : भारत बनाम न्‍यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े 

यह भी पढ़ें : T20 विश्‍व कप 2024 अमेरिका में होने की संभावना, जानिए अपडेट

दरअसल, आईसीसी ने टूर्नामेंट के वेन्यू की घोषणा कर दी है. वेन्यू के अनुसार 2024 में आयोजित होने वाा टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यह जिम्मेदारी अमेरिका को दी है.