टीम इंडिया (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली :
आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली और कार्यकारी कप्तान अजिंक्य रहाणे को जहां नुकसान हुआ है वहीं सिडनी टेस्ट में जुझारू पारियां खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को फायदा हुआ है. एडिलेड टेस्ट के बाद मेलबर्न और सिडनी में नदारद रहने वाले कोहली एक स्थान नीचे खिसकते हुए तीसरे क्रम पर पहुंच गए हैं. रहाणे को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. दूसरी ओर, पुजारा को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
Kane Williamson retains the top spot!
— ICC (@ICC) January 12, 2021
⬆️ Steve Smith takes second place
⬆️ Henry Nicholls leaps into the top 10
Here's the latest update in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings ☝️#ICCRANKINGS pic.twitter.com/nliMxZQQGK
पुजारा ने सिडनी में 50 और 77 रनों की पारी खेली थी. रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जमाने के बाद सिडनी में 22 और चार रन बनाए. कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश में हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है. सिडनी में पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में शानदार 97 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 26वें से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी तरह सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने वाले हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और ओपनर शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction को कब, कहां और कितने बजे देखें LIVE
बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहले स्थान पर काबिज हैं. सिडनी में शानदार शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की सूची में अश्विन और जसप्रीत बुमराह को नुकसान हुआ है. दोनों क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप रैंक के गेंदबाज हैं.