Test rankings Smith new No 1 batsman Kohli moves up to 4th (Photo Credit: ians)
नई दिल्ली :
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2021) के फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपना नंबर वन का स्थान गंवा दिया है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनकी जगह ले ली है. स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि केन विलियमसन अब 886 अंकों के साथ नंबर दो पर लुढ़क गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 814 अंकों के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को नंबर चार से हटा दिया है और वह खुद इस स्थान पर पहुंच गए हैं. जोए रूट अब 797 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं.
यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप और एशेज में स्टीव स्मिथ के खेलने पर संदेह, जानिए अपडेट
कप्तान विराट कोहली के अलावा टॉप-10 में दो और भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा 747 अंकों के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं. गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज है, जोकि 850 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. आलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं, उनके 386 अंक हैं. वहीं रवि अश्विन चौथे पायदान पर हैं. उनके 353 अंक हैं. वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर 412 अंकों के साथ टॉप पर हैं.
यह भी पढ़ें : WTC Final Playing XI : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानिए
टॉप 10 बल्लेबाज
1. स्टीव स्मिथ : 891
2. केन विलियमसन : 886
3. मार्नस लाबुशेन : 878
4. विराट कोहली : 814
5. जोए रूट : 797
6. रिषभ पंत : 747
रोहित शर्मा : 747
7. हेनरी निकोलस : 732
8. डेविड वार्नर : 724
9. बाबर आजम : 714
टॉप 10 गेंदबाज
1. पैट कमिंस : 908
2. रविचंद्रन अश्विन : 850
3. टिम साउदी : 830
4. जोश हेजलवुड : 816
5. नील वेगनर : 815
6. स्टुअर्ट ब्रॉड : 793
7. कगिसो रबाडा : 783
जेम्स एंडरसन : 783
8. जेसन होल्डर : 754
9. मिचेल स्टार्क : 744