logo-image

ICC T20I रैंकिंग में ईशान किशन की लंबी छलांग, टॉप 10 में बनाई जगह

शीर्ष 10 में ईशान किशन (Ishan Kishan) एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) 14 वें स्थान पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर आ गए हैं,

Updated on: 15 Jun 2022, 05:17 PM

मुंबई:

ICC T20I rankings : भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंदबाजी जोड़ी ने भी बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 ranking) में बढ़त हासिल की है. टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), जो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चल रही T20I घरेलू सीरीज में भारत की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले तीन टी20 मैचों में किशन ने दो अर्धशतकों सहित 164 रन बनाए हैं जिसकी वजह से वह T20 बल्लेबाजों में शीर्ष 10 में प्रवेश करते हुए एक बड़ी छलांग लगाई है.

यह भी पढ़ें : विराट (Virat Kohli) को लेकर अफरीदी का विवादित बयान, एटिट्यूड पर उठाए सवाल

शीर्ष 10 में ईशान किशन (Ishan Kishan) एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) 14 वें स्थान पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली दो पायदान नीचे 21वें स्थान पर आ गए हैं. गेंदबाजों में भुवनेश्वर सात पायदान के फायदे के साथ 11वें जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) चार पायदान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने टी20 गेंदबाजों में अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि श्रीलंका (Srilanka) के महेश दीक्षाना 16 पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आर. अश्विन दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के जो रूट (Joe root) न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद शीर्ष पर हैं.