ICC T-20 Ranking: टॉप पर ये टीम, इस स्थान पर भारत

इंग्लैंड ने टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटा कर नंबर-1 टीम की कुर्सी अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा कर नंबर-1 टीम का दर्जा हासिल किया.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
India

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

ICC T-20 Ranking: इंग्लैंड ने टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटा कर नंबर-1 टीम की कुर्सी अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा कर नंबर-1 टीम का दर्जा हासिल किया. आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी. इसी के साथ इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने 2018 से चले आ रहे टी-20 सीरीज जीतने के क्रम को जारी रखा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 2020 में कोहली का 'विराट' बल्ला रहा शांत, नहीं लगा एक भी शतक, पढ़िए आंकड़े

इंग्लैंड वनडे में भी नंबर-1 है जबकि टेस्ट में वो चौथे नंबर पर है. भारत टी-20 में नंबर-3 स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत अच्छा कर रैंकिंग में बेहतर करना चाहेगी. बल्लेबाजों की रैकिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के डेविड मलान पहले नंबर पर कायम हैं. उनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम, एरोन फिंच, लोकेश राहुल हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पूरे किए वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन, इनको छोड़ा पीछे विराट कोहली ने पूरे किए वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन, इनको छोड़ा पीछे

गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान और आस्ट्रेलिया के एश्टन एगर हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और फिर ग्लैन मैक्सवेल हैं

Source : IANS

t20 Icc Ranking INDIA
      
Advertisment