2020 में कोहली का 'विराट' बल्ला रहा शांत, नहीं लगा एक भी शतक, पढ़िए आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भी विराट कोहली का बल्ला कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
virat kohli social4

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कैनबरा वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 63 रन बना कर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने पहले वनडे में 21 और दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ ये दूसरी बार है जब किसी कैलेंडर ईयर में विराट कोहली का बल्ला शतक नहीं लगा पाया है इससे पहले साल 2008 में ऐसा हुआ था. तीसरे वनडे में  विराट कोहली ने 63 रनों क पारी खेली.

Advertisment

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पूरे किए वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन, इनको छोड़ा पीछे

कैनबरा में भारतीय टीम का साल 2020 में आखिरी वनडे है. इसके बाद टीम इंडिया को टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. विराट कोहली का बल्ला तीसरे वनडे में शतक नहीं लगा पाया. हालांकि विराट कोहली ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अभी तक 251 मैच में 43 शतक लगा चुके हैं. अब उनके 12 साल के करियर में ये दूसरा मौका है जब उनके बल्ले से साल में एक भी शतक नहीं निकला. इस साल विराट कोहली ने 9 मुकाबले खेले हैं.

साल 2008 से 2020 तक किस साल कितने शतक लगाए

2008: 0 (5 मैच)
2009: 1 शतक  (10 मैच)
2010: 3 शतक  (25 मैच)
2011: 4 शतक  (34 मैच)
2012: 5 शतक  (17 मैच)
2013: 4 शतक  (34 मैच)
2014: 4 शतक  (21 मैच)
2015: 2 शतक  (20 मैच)
2016: 3 शतक  (10 मैच)
2017: 6 शतक  (26 मैच)
2018: 6 शतक  (14 मैच)
2019: 5 शतक  (26 मैच)
2020: 0 शतक  (9 मैच)

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment