हेलमेट पर फ्लैग का इस्तेमाल करने पर क्या कहते हैं ICC के नियम, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

ICC Rules on Helmet Flag: क्रिकेट के मैदान पर हेलमेट पर नेशनल फ्लैग इस्तेमाल करने पर आईसीसी के नियम क्या कहते हैं, आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

ICC Rules on Helmet Flag: क्रिकेट के मैदान पर हेलमेट पर नेशनल फ्लैग इस्तेमाल करने पर आईसीसी के नियम क्या कहते हैं, आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
ICC Rules on Helmet

Cricket Helmet Photograph: (ICC)

ICC Rules on Helmet Flag: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जहां पर क्रिकेट के मैदान पर फैंस उग्र आंदोलन से जुड़े हुए फ्लैग और संदेश से लिखी हुई जर्सी पहनकर मैदान पर घुस जाते हैं. इनके अलावा कभी-कभी तो ऐसा होता है जब कोई क्रिकेटर ही ऐसा कुछ कर देता है, जो किसी राष्ट्र और लोगों की भावनाओं को आहत कर देता है. तो क्या क्रिकेट के मैदान पर ऐसा करने की अनुमति है? आइए इस मामले में आईसीसी के नियम क्या कहते हैं. इस बारे में जानते हैं.

Advertisment

हेलमेट पर फ्लैग लगाने को लेकर क्या कहते हैं ICC के नियम

क्रिकेट की सबसे बड़ी निकाय इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हेलमेट पर किसी भी देश का फ्लैग लगाने के लिए कोई आधिकारिक नियम नहीं बनाया है. आईसीसी ने ये सारा जिम्मा देश/टीम और बोर्ड पर छोड़ रखा है. इसके मुताबिक किसी देश की टीम को अपनी कंट्री का फ्लैग हेलमेट पर लगाना है या नहीं लगाना है ये उसका स्वतंत्र फैसला होगा. इसमें आईसीसी कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी.

बता दें कि, कोई भी क्रिकेट टीम या उसके खिलाड़ी अपना नेशनल का फ्लैग हेलमेट पर लगाना चाहते हैं तो बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी. उस देश का बोर्ड देश की सरकार के अधीन होता है और सरकार अपनी मर्जी से फैसला लेती है. इसके बाद हेलमेट पर फ्लैग लगाना है या नहीं इसका फैसला लिया जाता है. 

आप अगर अपने हेलमेट पर देश का फ्लैग लगाते हैं तो उसके लिए कुछ नियम जरूर बनाए गए हैं, जिसमें उसे जमीन पर नहीं रखना और फ्लैग को ऐसे तरीकों से नहीं दिखाना, जिससे झंडे का अपमान हो आदि शामिल है. इसके अलावा आईसीसी ने राष्ट्रीय झंडे के लिए कोई खास नियम नहीं बनाए हैं. 

Helmet
Usman Khawaja Photograph: (instagram)

इन निशानों को हेलमेट पर इस्तेमाल करने की नहीं मंजूरी 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम को इंडिया का फ्लैग हेलमेट पर लगाने की इजाजत देता है. लेकिन आईसीसी हेलमेट पर फ्लैग के अलावा दूसरे राष्ट्रीय निशानों को हेलमेट पर लगाने की इजाजत नहीं देता है. इसके तहत ही फिलिस्तीन के फ्लैग को आईसीसी की मंजूरी नहीं है. ऐसे में कुछ क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों को फिलिस्तीन का फ्लैग इस्तेमाल करने की वजह से बैन होने का सामना करना पड़ता है. 

ICC हेलमेट सेफ्टी और कमर्शियल लोगो पर देता है ध्यान

खिलाड़ी अगर अपने हेलमेट पर देश का फ्लैग लगाते है. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी तरह से होता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान भी है. इसके साथ ही उन कार्यों से बचाना होता है जो फ्लैग कोड के खिलाफ है. भारतीय खिलाड़ी अक्सर परंपरा के तौर पर बीसीसीआई लोगो के ऊपर भारतीय झंडा लगाते हैं लेकिन यह अपनी मर्जी से होता है. आईसीसी सिर्फ हेलमेट सेफ्टी और कमर्शियल लोगो को रेगुलेट करता है.

खिलाड़ियों के लिए क्या है सजा के प्रवधान

क्रिकेट के मैदान पर कोई खिलाड़ी हेलमेट या जर्सी पर किसी ऐसे लोगो या फ्लैग का इस्तेमाल करता है, जो किसी राष्ट्र या लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचता है तो, उस देश के क्रिकेट बोर्ड और सरकार के ऊपर उस प्लेयर पर एक्शन लेने का जिम्मा होता है. इसमें आईसीसी की कोई सहभागिता नहीं होती है. ऐसा करने पर क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट लीग खिलाड़ियों को या फिर उस हेलमेट और जर्सी, जूते और खेल उपकरणों के इस्तेमाल को बैन करने का हक रखती हैं. 

ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेट उस्मान ख्वाजा के साथ हुआ था. उस्मान ख्वाजा टेस्ट मैच में फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के लिए जूते पहनकर खेलना चाहते थे. 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह जूते पर 'सभी जीवन समान हैं' लिखकर उतरना चाह रहे थे. आईसीसी ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. 

भारत के जम्मू कश्मीर में भी ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां जम्मू में खेली जा रही क्रिकेट लीग के दौरान फुरकान भट्ट नाम का एक खिलाड़ी मैच के दौरान हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आया. अब उससे पुलिस समन भेजकर पूछताछ कर रही है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट लीग के पास पूरा अधिकार होगा कि वो उसे बैन कर सके.

ये भी पढ़ें : Furqan Bhat पर चली तलवार, हेलमेट पर फिलिस्तीन का फ्लैग लगाकर खेलने की मिली सजा?

ICC Palestine Cricket
Advertisment