/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/10/34-2023-08-10t121421421-88.jpg)
icc rankings 2023 shubman gill position babar azam on top( Photo Credit : Twitter)
ICC ODI Ranking 2023: साल 2023 क्रिकेट के लिए बहुत ही अहम है. इस साल एशिया कप भी है, साथ में विश्व कप 2023 भी है. इसलिए सभी टीमें चाहती हैं कि इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ी फिट रहें. साथ में शानदार फॉर्म में भी रहें, जिससे विश्व कप जीतने का सपना पूरा हो सके. आईसीसी ने बीते दिन वनडे के लिए बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है. जिससे पता चलता है कि कौन सा देश इस समय तैयारियों में आगे है. आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की कंडीशन क्या है और कहां अभी कमी रह गई है.
🔸 Kuldeep Yadav enters top 10
🔸 Shubman Gill continues his impressive riseSome good signs for India's white-ball players in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings update 💪
More 👉 https://t.co/CAC9vJc2gwpic.twitter.com/EegJp18Xq2
— ICC (@ICC) August 9, 2023
गिल को हुआ 2 स्थान का फायदा
पहले आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के लिए किस खिलाड़ी ने रैंकिंग में धूम मचाई हुई है. दरअसल गिल ने रैंकिंग में अपना जलवा कायम किया हुआ है. इस समय गिल 5वें नंबर पर काबिज हैं, और पिछली रैंकिंग के मुकाबले 2 स्थान का फायदा इस खिलाड़ी को हुआ है. इसके अलावा गिल इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जो टॉप 5 में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस
गिल के बाद ये है टॉप 10 में भारतीय
वहीं दूसरे भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 9वें नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली के नंबर में अभी कोई अंतर नहीं आया है. तो ये वो दो खिलाड़ी हैं जो इस समय टॉप 10 में मौजूद हैं. वहीं बात नंबर 1 की करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपना जलवा कायम किया हुआ है. वहीं नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर ड्यूसेन हैं.
टीम के पास कम है समय
रैंकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को अभी भी अपनी बल्लेबाजी में काम करने की जरूरत है. विश्व कप के लिए 2 महीने का समय है. टीम के पास मौका है कि खोई हुई फॉर्म को हासिल किया जाए. तभी जाकर बात बनेगी.
Source : Sports Desk