ताजा ODI रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, बने नंबर-1 बल्लेबाज, गिल और कोहली को हुआ बड़ा नुकसान

ICC ODI Ranking: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ हैै.

ICC ODI Ranking: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ हैै.

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc odi Ranking rohit sharma get number place and virat kohli shubman gill face loss

icc odi Ranking rohit sharma get number place and virat kohli shubman gill face loss Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ICC ODI Rainking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा. मगर, इस सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें रोहित शर्मा ने छलांग मारी है और वह एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, इसमें विराट कोहली और शुभमन गिल को काफी नुकसान हुआ है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने हासिल की बादशाहत

आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ है. वह 2 स्थान की छलांग लगाकर नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. जी हां, रोहित 781 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं.

आपको बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 3 मैचों में 202 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. इस सीरीज में रोहित को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उस प्रदर्शन का अब उन्हें ताजा रैंकिंग में ईनाम मिला है.

शुभमन गिल को हुआ 2 स्थान का नुकसान

शुभमन गिल को ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान हुआ है. वह 745 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर जा पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया, लेकिन नए नवेले कप्तान के बल्ले से सीरीज में रन नहीं निकले. उन्होंने 3 मैचों में महज 43 रन बनाए.

विराट कोहली हुए टॉप-5 से ही बाहर

भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ताजा आईसीसी रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. वह एक स्थान के नुकसान के साथ टॉप-5 से बाहर हो गए हैं. विराट के 725 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वह नंबर-6 पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें, हाल ही में खत्म हुए वनडे सीरीज में विराट कोहली शुरुआती 2 मैचों में डक पर आउट हुए थे, वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी, गिल या सूर्या नहीं ये भारतीय बनाएगा टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ये भी पढ़ें: 'मैं तो अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा', 15 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने सिलेक्टर्स पर साधा निशाना

Shubman Gill Virat Kohli india vs australia ind-vs-aus Rohit Sharma cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment