logo-image

T20 Cricketer of the Year 2022: ICC में चमके सूर्या, पहले नंबर पर काबिज, अब मिला खास अवॉर्ड

सूर्या ने साल 2022 दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कई बार ताबड़तोड़ पारी खेली और सबको प्रभावित किया. उन्होंने साल 2022 में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए.

Updated on: 25 Jan 2023, 05:04 PM

नई दिल्ली:

Suryakumar Yadav T20 Cricketer of the Year 2022: टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी और टी20 क्रिकेट में दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाल मचा दिया है. सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज तो ही ही लेकिन उन्हें आईसीसी से एक और इनाम मिला है. सूर्यकुमार यादव आईसीसी मेंस 'टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुने गए हैं. सूर्या ने साल 2022 में काफी प्रभावित किया. उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1164 रन बनाए. यही वजह है कि उनके दमदार परफॉर्मेंस का आईसीसी ने खास इनाम दिया है. इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर सूर्या को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर खास अंदाज में बधाई भी दी है. 

यह भी पढ़ें: WPL Team: पिछले साल चूक गए थे, इस बार Adani ने खरीद ही लिया IPL की यह टीम

सूर्या ने साल 2022 दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कई बार ताबड़तोड़ पारी खेली और सबको प्रभावित किया. उन्होंने साल 2022 में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए. वे एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 31 मुकाबलों में 1164 रन बनाए. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 187.43 रहा. खास बात है कि सूर्या ने पिछले साल टी20 में जमकर छक्कों की बरसात भी की. उन्होंने 2022 में 68 छक्के जड़े. यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. सूर्या को इस खास प्रदर्शन की वजह से आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. आईसीसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. 

बीसीसीआई ने सूर्या को खास अंदाज में इस स्पेशल अवॉर्ड के लिए बधाई दी है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सूर्या की फोटो शेयर की है और उन्होंने आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर बधाई दी है. बीसीसीआई ने सूर्या का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उनके दमदार प्रदर्शन की झलक है. 

यह भी पढ़ें: Women's Premier League: अब इस नाम से बुलाया जाएगा महिला आईपीएल, जय शाह ने किया खुलासा