भारत में खेलने से इनकार पर ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच होगी मीटिंग, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. अब इस मामले को लेकर ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच मीटिंग होने वाली है.

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. अब इस मामले को लेकर ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच मीटिंग होने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bangladesh Cricket Team

Bangladesh Cricket Team Photograph: (X/ANI)

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश और भारत के बिगड़ते रिश्ते का असर क्रिकेट पर भी पड़ रहा है. हाल में बीसीसीआई के निर्देष पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया. इतना ही नहीं बांग्लादेश ने  अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग, जिसपर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.

Advertisment

ICC और BCB के बीच होगी मीटिंग

ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच जल्द ही एक अहम मीटिंग होने वाली है. बता दें कि यह मीटिंग इसलिए हो रही है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 जनवरी को ICC को एक लैटर लिखकर बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर ट्रांसफर करने पर विचार की अपील की. ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक आईसीसी और BCB के बीच कॉल निर्धारित है. इस मीटिंग में ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से तय शेड्यूल और वेन्यू के अनुसार भारत में बी अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलने की अनुमति देने का अनुरोध कर सकता है. 

बांग्लादेश को भारत में खेलने हैं अपने ग्रुप स्टेज के मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्मामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसके मुताबिक बांग्लादेश को लीग स्टेज के अपने सभी मैच भारत में खेलने हैं. बांग्लादेश को पहले 3 ग्रुप स्टेज के मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है. जबकि चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है.

ICC के फैसले पर होगी नजर

BCB ने ICC को लिखे अपने लैटर में बताया कि बांग्लादेश की सरकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है. सरकार ने मौजूदा हालत को देखते हुए भारत में बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता जताई है. अब देखने वाली बात है कि मीटिंग में ICC क्या फैसला लेता है. 

यह भी पढ़ें:  'रोहित भैया वडा पाव खाओगे?', फैन के ऑफर पर हिटमैन का रिएक्शन हुआ वायरल

ICC Bangladesh Cricket Team
Advertisment