/newsnation/media/media_files/2026/01/19/icc-gave-warning-to-bcb-set-dedline-will-they-come-to-india-for-play-t20-world-cup-or-not-2026-01-19-10-58-23.jpg)
ICC gave warning to bcb set dedline will they come to india for play t20 world cup or not
ICC Gave Warning To BCB: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में है. मगर, पिछले काफी वक्त से बीसीबी बांग्लादेश के मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है. मगर, आईसीसी की ओर से उसकी मांग पूरी नहीं की. अब खबर आ रही है कि आईसीसी ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के फैसले को लेकर बीसीबी को डेडलाइन दे दी है.
ICC ने BCB को दी डेडलाइन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आखिरी वॉर्निंग दे दी है. बीसीबी को 21 जनवरी तक का समय मिला है इसका जवाब देने के लिए कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी या नहीं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को शनिवार को ढाका में हुई ICC की बैठक के दौरान सूचित किया गया था कि टी20 वर्ल्ड कप में उसकी भागीदारी को लेकर 21 जनवरी को आखिरी फैसला लिया जाएगा. शनिवार को हुई इस बैठक के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उसके मुकाबले भारत से शिफ्ट करने की मांग दोहराई.
ग्रुप बदलने का भी ICC को दिया प्रस्ताव
बीसीबी किसी भी सूरत में अपनी टीम को भारत भेजने को तैयार नहीं है. उसका कहना है कि भारत में उनकी टीम को खतरा हो सकता है. जबकि आईसीसी ने बीसीबी को आश्वासन दिया है कि बांग्लादेश को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.
शनिवार को हुई बातचीत के दौरान, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने ग्रुप को बदलने का भी सुझाव दिया था, लेकिन इस सुझाव को ICC ने अस्वीकार कर दिया. बीसीबी का सुझाव था कि उसे ग्रुप में आयरलैंड की जगह डाल दिया जाए. आयरलैंड अपने ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलेगा.
पाकिस्तान भी देने लगा बांग्लादेश का साथ
बीसीबीआई और बीसीबी के बीच चल रहे विवाद में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसा कहा जा रहा है कि यदि बांग्लादेश वाला मामला सॉल्व नहीं होता है, तो वह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के अपने फैसले के बारे में सोचेंगे. जी हां, रिपोर्ट्स में बाताया जा रहा है कि, ‘पाकिस्तान ने ये संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश के मसले का हल नहीं हुआ तो उनकी टीम वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी को लेकर पुनर्विचार कर सकती है.’
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया अब सीधे जून में खेलेगी अगला वनडे मैच? जानिए कौन सी टीम होगी सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us