ICC ने महिला विश्व कप के लिए प्राइज मनी का किया ऐलान, पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा है रकम

ICC Women's World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी ने वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है, जिसमें 297% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

ICC Women's World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी ने वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है, जिसमें 297% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc announces prize money for upcoming womens world cup 2025

icc announces prize money for upcoming womens world cup 2025 Photograph: (social media)

ICC Womens World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इस बीच अब आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. ये प्राइज मनी पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में चार गुना वृद्धि की घोषणा की है. यानि इस बार जो भी टीम ट्रॉफी जीतेगी, उसे एक बड़ी रकम मिलेगी.

Advertisment

कितनी होगी इस बार प्राइज मनी?

अगले महीने शुरू होने वाले महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी की घोषणा हो चुकी है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके लिए कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर (1,22,48,61,420 भारतीय रुपये) यानि  है. जो 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित पिछले संस्करण की 3.5 मिलियन डॉलर (30,88,87,123 भारतीय रुपये) की तुलना में 297 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है.

2 साल पहले भारत में हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की प्राइज मनी से कहीं अधिक है, क्योंकि तब प्राइज मनी 10 (88,25,35,000 भारतीय रुपये) मिलियन डॉलर थी. प्राइज मनी की घोषणा आईसीसी की महिला क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देने की रणनीति के हिसाब से किया गया है. आपको बता दें, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले वेतन समानता लागू करने का निर्णय लिया गया था.

किस टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?

महिला क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण के विजेताओं को 4.48 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो 2022 में ऑस्ट्रेलिया को दी गई 1.32 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि से 239 प्रतिशत अधिक है. इस बीच, उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जो तीन साल पहले इंग्लैंड द्वारा जीते गए 600,000 डॉलर की तुलना में 273 प्रतिशत अधिक है. हारने वाली दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (2022 में 300,000 डॉलर से अधिक) मिलेंगे.

ग्रुप स्टेज में प्रत्येक प्रतिभागी को 250,000 डॉलर की निश्चित राशि मिलेगी, जबकि ग्रुप चरण में प्रत्येक जीत पर विजेता टीम को 34,314 डॉलर मिलेंगे. अंतिम तालिका के दूसरे भाग में, 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 700,000 डॉलर और सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 280,000 डॉलर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जमकर की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वह आधुनिक युग के महान गेंदबाज हैं'

sports news in hindi cricket news in hindi prize money महिला विश्व कप
Advertisment