हो गया ऐलान! भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होंगे 2 अंपायर, जानिए T20 World Cup 2026 के मैच ऑफिशियल्स के नाम

T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल अपॉइंटमेंट्स कन्फर्म कर दिए हैं.

T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल अपॉइंटमेंट्स कन्फर्म कर दिए हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (ICC)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है. ग्रुप स्टेज के लिए कुल 24 ऑफिशियल ऑन-फील्ड अंपायर होंगे, जबकि छह ऑफिशियल मैच रेफरी होंगे. आईसीसी द्वारा सुपर आठ और नॉकआउट स्टेज के लिए ऑफिशियल की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसके लिए अंपायर्स और मैच ऑफिशियल की घोषणा सही समय आने पर की जाएगी. 

Advertisment

शुरुआती मैच में मैदान पर उतरेंगे ये 2 अंपायर 

श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और न्यूजीलैंड के वेन नाइट्स कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाले शुरुआती मैच में ऑन-फील्ड अंपायर होंगे. यह मैच नाइट्स का आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच होगा, जबकि धर्मसेना अपने टूर्नामेंट के लंबे अनुभव को आगे बढ़ा रहे हैं. धर्मसेना ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में 37 मैचों में अंपायरिंग की है. 

मेनन और नोगाज्स्की कोलकाता में करेंगे अंपायरिंग 

इसके अलावा कोलकाता में पहले दिन नितिन मेनन और सैम नोगाज्स्की स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप सी के मैच में अंपायरिंग करेंगे. ये भारत में होने वाला पहला टी20 वर्ल्ड कप का मैच होगा. मेनन 2024 मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ऑन-फील्ड अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे, जबकि नोगाज्स्की ने पिछले एडिशन में चार ग्रुप मैचों में अंपायरिंग की थी, जिसमें भारत का यूएसए के खिलाफ मैच भी शामिल है.

भारत के मैच में ये अंपायर मैदान पर आएंगे नजर

भारत और यूएसए का मैच 7 फरवरी को मुंबई में होगा, जिसमें पॉल रीफेल और रॉड टकर को ऑन-फील्ड अंपायर बनाया गया है. क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ, जिन्होंने 2024 के फाइनल में एक साथ अंपायरिंग की थी. वो 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ग्रुप बी मुकाबले के लिए फिर से साथ आएंगे. इलिंगवर्थ 15 फरवरी को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम ग्रुप-स्टेज मैच के लिए धर्मसेना के साथ मैदान पर भी होंगे.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच अधिकारी

मैच रेफरी: डीन कॉस्कर, डेविड गिल्बर्ट, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन, जवागल श्रीनाथ.

अंपायर: रोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, वेन नाइट्स, डोनोवन कोच, जयरामन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाज्स्की, केएनए पद्मनाभन, अल्लाहुद्दीन पालेकर, अहसान रजा, लेस्ली रीफर, पॉल रीफेल, लैंग्टन रुसेरे, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, गाजी सोहेल, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, रवींद्र विमलसिरी, आसिफ याकूब.

ये भी पढ़ें :स्टार क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, T20 World Cup 2026 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों को बताया नाम

T20 world Cup 2026 umpires for t20 world cup
Advertisment