Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की हो रही टीम इंडिया में वापसी, एशिया कप से पहले खुद दिया बड़ा अपडेट

Team India: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
बुमराह की हो रही वापसी.., एशिया कप से पहले खुद दिया बड़ा अपडेट

बुमराह की हो रही वापसी.., एशिया कप से पहले खुद दिया बड़ा अपडेट( Photo Credit : Social Media)

Jasprit Bumrah Com Back Indian Team:  भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब टीम इंडिया और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बुमराह की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होने वाली है. उन्होंने खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. बुमराह पिछले साल सितंबर महीने से लगातार मैदान से बैक इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह इस समय वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वह हर रोज नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि बुमराह एशिया कप 2023 से टीम में वापसी कर सकते हैं. अब खुद उन्होंने ही अपनी वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan बनना चाह रहे थे मध्यक्रम बल्लेबाज,हो गए ओपनर, जानें कैसे हुआ कारनामा

बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कई सारे फोटोज हैं. बुमराह इसमें नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ बुमराह ने लिखा कि मैं घर आ रहा हूं. इससे यह साफ संकेत मिलता है कि बुमराह एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट हैं और वापसी कर सकते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

आयरलैंड सीरीज से हो सकती है बुमराह और अय्यर की वापसी

जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते लंबे समय क्रिकेट से दूर हैं. वह पिछले साल एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और इस साल IPL 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने की वजह से IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले सके थे. हालांकि रिपोर्ट की माने तो अब ये दोनों खिलाड़ी आयरलैंड  सीरीज के लिए उपलब्ध करेंगे. 

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने धोनी पर साधा निशाना, बोले, ऐसे कैसे चलेगा, भारत में कप्तानी...

जसप्रीत बुमराह ल asia-cup-2023 जसप्रीत बुमराह jasprit bumrah Jasprit Bumrah Fitness Jasprit Bumrah Return To Indian Team Jasprit Bumrah Bowling Video यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Jasprit Bumrah Latest Instagram Post Indian Cricket team Jasprit Bumrah fitness update bcci
      
Advertisment