/newsnation/media/media_files/2026/01/29/t20-world-cup-2026-2026-01-29-13-00-09.jpg)
t20 World Cup 2026 Photograph: (instagram/sri lanka)
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 जनवरी से होने जा रही है. उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप की टिकट के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप को देखने के लिए हर देश के फैंस अपनी-अपनी टीमों के मैचों की टिकट खरीद रहे हैं. ऐसे में कभी बेसाइट का डाउन होना, कभी टिकट नहीं मिल पाना, कभी टिकट का सोल्ड आउट हो जाना, फैंस का क्रेज दिखाता है.
टी20 वर्ल्ड कप की टिकट के लिए फैंस में क्रेज
ऐसा ही क्रेज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकट के लिए तब हुआ था, जब इंडियन क्रिकेट टीम के टिकट ऑनलाइन हुए थे. भारतीय टीम अपने शुरुआत मैच यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान से खेलने वाली है. इसमें से पाकिस्तान का मैच श्रीलंका में खेला जाएगा, जबकि बाकी तीनों मैच भारत में खेले जाने वाले हैं.
जब भारत के टिकट की बुकिंग शुरू हुई तो चंद मिनटों के अंदर सारे टिकट बिक गए. ऐसा पहली बार देखा गया जब सारे टिकट चुटकियों में सोल्ड आउट हो गए. अब एक और टीम के लिए ऐसा नजारा सामने आया है. जिसके टिकट ब्रिकी के लिए जैसे ही आए वैसे ही कुछ ही मिनटों में सारे के सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए.
नेपाल फैंस का दिखा टिकट के लिए जबरदस्त क्रेज
ये टीम कोई और नहीं बल्कि नेपाल है. नेपाल क्रिकेट टीम के लिए ये एक सुखद अनुभव है, जब उनके फैंस ने उनके मैचों के सभी टिकट चंद मिनटों में खरीद लिए हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2026 में नेपाल के मैचों की टिकट बिक्री भारत के बाद दूसरी सबसे अच्छी है.
🚨 HUGE CRAZE FOR NEPAL MATCHES IN T20 WORLD CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2026
- Ticket sales for Nepal's matches is the second best after India in the T20 World Cup 2026. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/QCi6SsOssA
इससे भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की सेल का क्रेज फैंस में चरम पर देखा जा सकता है. भारत के मैचों के टिकट सेल के लिए अक्सर फैंस को क्रेजी देखा गया है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान जैसी टीमों के मैचों की टिकट के लिए भी फैंस के बीच क्रेज देखा जाता है. लेकिन इस बार ये क्रेज नेपाल के लिए भी देखा गया है.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: किस तारीख को खेला जाएगा 5वां टी20 मैच? जानिए फ्री में कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड का ये मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us