/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/18/ind-vs-pak-79.jpg)
ind vs pak ( Photo Credit : social media)
आज यानी 18 जनवरी को टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली का जन्मदिन है, वहीं आज की तारीख इसलिए भी याद की जाती है, क्योंकि 18 जनवरी को ही भारत ने पाकिस्तान को हराया था, वो भी 317 रन बनाकर. इस मैच की खास बात ये थी कि मैच में ऋषिकेश कनितकर ने चौका मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. हालांकि ऋषिकेश कनितकर का करियर बहुत बड़ा नहीं रहा, लेकिन उन्हें हमेशा इसी मैच के लिए याद किया जाता है. आज उस जीत को 23 साल का वक्त गुजर गया है, लेकिन उसे आज भी याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS VIDEO: स्टीव स्मिथ की नकल उतारते नजर आए रोहित शर्मा
23 years ago, in fading light in Dhaka, Hrishikesh Kanitkar hit a boundary with one ball to spare in a match that had India chase down 314 against Pakistan in a final, thanks to Sourav's 124 & Robin's 82.
Scored over 10,000 first class runs but will be remembered for that four! pic.twitter.com/FiZrK6jyi4— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) January 18, 2021
दरअसल ये मैच 18 जनवरी 1998 को बांग्लादेश के ढाका में खेला गया था. ये इंडिपेंडेंस कप का फाइनल मैच था. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए दिए थे. इसमें सईद अनवर के 140 और एजाज अहमद के 117 रन शामिल थे. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. सौरव गांगुली ने 124 रन की शानदार पारी खेली, वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी 41 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन सिंह ने भी 82 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया. खुद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन चार रन ही बना सके. एक वक्त ऐसा लगने लगा कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी, लेकिन एक गेंद पहले ही ऋषिकेश कनितकर ने चौका मारकर टीम इंडिया को जिता दिया था.
Source : Sports Desk