/newsnation/media/media_files/2025/07/13/ind-vs-eng-3rd-test-lords-2025-07-13-18-43-48.jpg)
IND vs ENG 3rd Test Lords: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords:भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेली जा रही तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो रहा है. भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 387-387 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी में 4 विकेट पर 140 रन बना लिया है. जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत इंग्लैंड की दूसरी पारी कितने रनों पर समेटने में कामयाब होता है. इंग्लैंड 250 से ज्यादा रन बना देती है तो Team India की टेंशन बढ़ सकती है. चलिए लॉड्स की रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
भारत का लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा चेज
लॉर्ड्स मैदान पर भारत का सबसे बड़ा रन चेज 136 रन है. टीम इंडिया ने साल 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ यह रन चेज किया था. उस मैच में टीम इंडिया के लिए दिलीप वेंगसारकर ने 126 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद Team india ने लॉड्स में 2 और टेस्ट मैच जीते हैं, लेकिन ये जीत डिफेंट करते हुए आई है. देखा जाए तो भारतीय टीम का रन चेज में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया को कोशिश करनी चाहिए की उससे कम से कम लक्ष्य मिले.
लॉर्ड्सपरसबसेबड़ाचेज
लॉर्ड्स के मैदान पर आज तक कभी 400 का रन चेज नहीं हुआ है. लॉड्समैदानपरसबसेबड़े रन चेजकारिकॉर्ड 344 रन है जोवेस्टइंडीज ने साल 1984 मेंइंग्लैंडकेखिलाफ चेज किया था. इसमैदानपर 300 याउससेज्यादारनोंका लक्ष्य चेजकरनेवालीवेस्टइंडीजअकेलीटीमहै. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड ने इस मैदान पर 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 282 रनों के टारगेट को चेज किया था. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है.दक्षिणअफ्रीका ने लॉर्ड्स मैदान पर WTC 2025 केफाइनलमेंऑस्ट्रेलियाकेखिलाफ 282 रनोंकालक्ष्यहासिलकरलियाथा.
वेस्टइंडीज - 344 रनबनामइंग्लैंड (1984)
इंग्लैंड - 282 रनबनामन्यूजीलैंड (2004)
दक्षिणअफ्रीका - 282 रनबनामऑस्ट्रेलिया (2025)
इंग्लैंड - 279 रनबनामन्यूजीलैंड (2022)
इंग्लैंड - 218 रनबनामन्यूजीलैंड (1965)
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक खेल रहे थे बैजबॉल, आकाश दीप ने ऐसे किया चारो खाने चित, हुए क्लीन बोल्ड, देखें Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने पर ऐसे मनाया जश्न कि अंपायर को बीच में आना पड़ा, देखें Video