West Indies Cricket Board Salary: कैरेबियाई क्रिकेटर्स दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में खेलते नजर आते हैं. ये खिलाड़ी भले ही इंटरनेशनल मैच मिस कर दें, लेकिन लीग मिस नहीं करते. ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आता ही होगा कि क्या वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में कम पैसे देता है. तो आइए आपको बताते हैं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (वेस्टइंडीज क्रिकटे बोर्ड) अपने खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में कितने रुपये देता है.
कितनी मिलती है कैरेबियाई क्रिकेटर्स को सैलरी?
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ सालों से फाइनेंशियल क्राइसेज से गुजर रहा है. कई बार खबरें आई कि खिलाड़ियों को समय से सैलरी भी नहीं मिली. वैसे तो इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों को कितनी सैलरी देता है.
मगर, मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 300,000 डॉलर या लगभग 2.08 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में देता है. सीमित ओवरों के अनुबंध वाले क्रिकेटरों को हर सीजन में 250,000 डॉलर (1.73 करोड़ रुपये) सैलरी मिलती है, जबकि रेड बॉल खेलने वाले कॉन्ट्रैक्टेड वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को प्रति सीजन 200,000 डॉलर (1.39 करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में मिलते हैं.
IPL सहित लीगों से करते हैं कमाई
अगर दूसरे क्रिकेट बोर्डों से तुलना की जाए, तो यकीनन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बोर्ड से मिलने वाली सालाना सैलरी कम है. मगर, इस टीम के खिलाड़ी दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में खेलते हैं. आईपीएल में तो कैरेबियाई खिलाड़ियों की धूम रहती है और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को खूब रोमांचित करते हैं. उदाहरण के लिए, आईपीएल 2025 में 8 कैरेबियाई खिलाड़ी खेले.
आईपीएल से इन खिलाड़ियों की मोटी कमाई होती है, क्योंकि वहां टीमें इन प्लेयर्स को अपनी टीम में रखना काफी पसंद करती हैं. जैसे सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को पिछले सीजन 12-12 करोड़ रुपये मिले, हेटमायर को 11 करोड़, निकोलस पूरन को 21 करोड़, पावेल को 1.50 करोड़, शेरफेन रदरफोर्ड को 2.6 और रोमानियो शेफर्ड को 1.5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिले. इसके अलावा भी ये खिलाड़ी तमाम विदेशी लीगों में भी खेलते हैं और खूब कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं', अजिंक्य रहाणे ने की इस गेंदबाज की वकालत