धोनी, कोहली, रोहित के साथ कैसा है रिलेशन, पहली बार खुलकर बोले चहल

Yuzvendra Chahal ने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और संजू सैमसन के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्या कहा...

Yuzvendra Chahal ने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और संजू सैमसन के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
How is yuzvendra Chahal relationship with ms dhoni virat Kohli Rohit s

How is yuzvendra Chahal relationship with ms dhoni virat Kohli Rohit s( Photo Credit : Social Media)

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने एक इंटरव्यू में RCB को लेकर बड़े खुलासे किए और अपने बयानों से सभी को चौका दिया. उन्होंने बताया कैसे आरसीबी ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उनके साथ धोखा किया. इसी इंटरव्यू में चहल ने विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और संजू सैमसन के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी बयान दिया. उनका कहना है की ये सभी हमेशा उनसे बात करने के लिए रैडी रहते हैं.

Advertisment

Yuzvendra Chahal ने क्या कहा...

Yuzvendra Chahal का नेचर काफी मजाकिया है. उन्हें मैदान पर भी कई बार मजाक-मस्ती करते देखा जाता है. रोहित शर्मा हो या विराट कोहली सभी के साथ उनकी मौज-मस्ती फैंस को काफी भाती. अब चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मेरे टीम के साथी मेरे भाई हैं. माही भाई, विराट भैया और रोहित भैया या संजू, बहुत सारे लोग हैं, मैं इनमें से किसी को कभी भी कॉल कर सकता हूं और बता सकता हूं कि मुझे ये प्रॉब्लम है और मैं इस पर बात करना चाहता हूंय ये लोग मेरी बात सुनने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं."

ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी

चहल ने RCB को लेकर कही बड़ी बात

IPL 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इससे पहले वह चहल 8 सालों तक आरसीबी का हिस्सा रहे. चहल ने खुलासा किया है की फ्रेंचाइजी ने उनसे कहा था की वह ऑक्शन में आखिर तक उनके लिए बिड करेगी. मगर, हुआ कुछ और ही. RCB ने चहल के लिए एक बोली भी नहीं लगाई. इस बात ने चहल को काफी निराश किया और उन्होंने काफी वक्त तक RCB वालों से बात भी नहीं की थी. ना ही आरसीबी की ओर से उन्हें कोई कॉल किया गया. हालांकि, चहल के इस बयान ने क्रिकेट के गलियारों में सनसनी फैला दी है.

Rohit Sharma MS Dhoni sanju-samson yuzvendra chahal WI vs IND
      
Advertisment