/newsnation/media/media_files/2025/08/19/pakistan-hockey-team-2025-08-19-21-15-52.jpg)
Pakistan Hockey Team Photograph: (Social Media)
Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में होना है. इस टूर्नामेंट की 29 सितंबर से शुरुआत हो रही है, जिसमें 8 टीमों को हिस्सा लेना है, लेकिन पाकिस्तान और ओमान एशिया कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बांग्लादेश और कजाकिस्तान को टूर्नामेंट में एंट्री मिली है.
पाकिस्तान ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत आने से किया था मना
मई में पहलगाम में हुए आंकती हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो गए हैं. इसका असर खेल पर भी पड़ा. पाकिस्तान ने हॉकी एशिया कप के लिए सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया है. हालांकि भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार थी, लेकिन पाकिस्तानी हॉकी महासंघ भारत आने के लिए तैयार नहीं हुई.
वहीं ओमान की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हालांकि ओमान टूर्नामेंट से क्यों पीछे हटा, इसे लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ओमान की टीम भी अपनी सरकार के साथ पर्सनल मुद्दों के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं.
ग्रुप-ए में है भारत-चीन और जापान
हॉकी एशिया कप 2025 के लिए नए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें भारत और चीन के अलावा जापान और कजाखस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में कोरिया, चीनी ताइपे, मलेशिया और बांग्लादेश को रखा गया है. इन टीमों में जो भी टीम खिताब जितेगी, वो सीधे नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वलीफाई कर जाएगी.
Asia’s ultimate hockey showdown is HERE! 🌏 💥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 19, 2025
Every match = speed, drama & unforgettable moments. This is the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.
📅 Mark your calendars – the battle begins SOON!#HockeyIndia#IndiaKaGame#HumSeHaiHockey
1/4 pic.twitter.com/YuIg8RXNEV
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के सवाल पर जवाब देने से अजित अगरकर को किसने रोका? हो गया बवाल
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन की जगह लेंगे शुभमन गिल, Team India के चीफ सेलेक्टर ने भी कर दिया साफ
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को BCCI ने फिर किया इंग्नोर, अब और कितना अच्छा प्रदर्शन करें कि Team India में मिले मौका