IND vs ENG: मैनचेस्टर में हाईएस्ट रन चेज कितने रनों का है? आंकड़े आए सामने

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा. आइए इस मैदान के हाईएस्ट रन चेज के बारे में जानते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा. आइए इस मैदान के हाईएस्ट रन चेज के बारे में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
highest run chase at manchester old trafford know before ind vs eng 4th test

highest run chase at manchester old trafford know before ind vs eng 4th test Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान टीम 2-1 से आगे है. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाने वाला है. तो आइए जानते हैं कि इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड कैसे हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि यहां हाईएस्ट रन चेज कितने रनों की रही है.

मैनचेस्टर में हाईएस्ट रन चेज स्कोर क्या है?

Advertisment

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर की चौथी पारी में बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो जाती है और लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रह जाता. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल रन चेज 294 रनों का है. यह रिकॉर्ड साफ तौर पर दर्शाता है कि इस मैदान पर, खासकर अंतिम पारी में, लक्ष्य का पीछा करना कितना मुश्किल है.

ऐसे में यदि भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस जीतते हैं, तो वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे, ताकि वह मैच में अपना दबदबा बनाकर रख सकें.

मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने कभी नहीं जीता टेस्ट मैच

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर भारतीय क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड्स काफी निराशाजनक रहे हैं. इसी मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मैदान पर टीम इंडिया ने 1936 से लेकर 2014 तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से वह एक भी मैच नहीं जीत सकी. वहीं 5 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

बताते चलें, पिछली बार 2014 में जब इंडियन टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेली थी, जिसमें उन्हें पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब शुभमन गिल एंड कंपनी भारतीय टीम के खराब रिकॉर्ड को सुधारकर इस मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे उतरेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान

ये भी पढ़ें: WCL 2025 का आज खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें भारत में कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE मैच

टीम इंडिया भारत-इंग्लैंड cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment