Advertisment

वनडे इतिहास के वो मैच जिनमें आई रनों की बाढ़, आंकड़े देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

साल 2017 में भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां वनडे सीरीज भी खेला था. 19 जनवरी को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत और इंग्लैंड ने मिलकर कुल 747 रन बनाए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ricky ponting

रिकी पॉन्टिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है, यही वजह है कि बीते महीनों से क्रिकेट पर रोक लगी हुई है जो आगे भी जारी रह सकती है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. हालांकि, देश में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. हालांकि, क्रिकेट को पटरी पर लौटने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको ODI के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. आज हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास के Highest match aggregates के बारे में बताएंगे. इस वीडियो में हम आपको वनडे क्रिकेट के उन मैचों के बारे में बताएंगे जिनमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने मिलकर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

5. भारत और इंग्लैंड
साल 2017 में भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां वनडे सीरीज भी खेला था. 19 जनवरी को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत और इंग्लैंड ने मिलकर कुल 747 रन बनाए थे. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 100 ओवर का गेम खेला था और कुल 14 विकेट गिरे थे. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे. इस मैच में भारत के लिए युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जड़े थे. युवी ने जहां 150 रनों की पारी खेली थी तो वहीं माही ने भी 134 रन बनाए थे. टीम इंडिया के 381 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने जबरदस्त खेल दिखाया और मेहमान टीम को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दिया. टीम इंडिया द्वारा मिले 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 366 रन बना लिए थे. इंग्लैंड के लिए कप्तान ऑएन मॉर्गन ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी, हालांकि वे अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके. भारत ने इस मैच में 15 रनों से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन बनाया था वनडे क्रिकेट का ये अद्भुत रिकॉर्ड, तोड़ना मुश्किल

4. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
साल 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां उन्होंने वनडे मैचों की सीरीज भी खेली थी. 12 जून को बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने मिलकर कुल 763 रन बनाए थे. दूसरी पारी के दौरान हुई बारिश की वजह से 4 ओवर घटा दिए गए थे. जिसकी वजह मैच में कुल 96 ओवर का गेम खेला गया था और कुल 14 विकेट गिरे थे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर मे 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी तो वहीं केन विलियमसन ने भी 93 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के 398 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने भी ठोस जवाब दिया, लेकिन अफसोस वे मैच नहीं जीत सके. दूसरी पारी में हुई बारिश की वजह से मैच को 46 ओवर का कर दिया गया था. अब इंग्लैंड को 46 ओवर में 379 रन बनाने थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 365 रन ही बना सकी. इस मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 13 रनों से जीत मिली थी.

3. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड
साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई थी. 27 फरवरी को खेले गए सीरीज के चौथे मैच में दोनों टीमों ने मिलकर रनों का अंबार लगा दिया था. इस मैच में कुल 98 ओवर खेले गए और 807 रन बने और कुल 16 विकेट भी गिरे थे. मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे. इंग्लैंड के कप्तान ऑएन मॉर्गन ने 103 और जोस बटलर ने धुंआधार 150 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इंग्लैंड के इस पहाड़ जैसे स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की. हालांकि, मेहमान टीम समस-समय पर विकेट भी गंवाती चली गई. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में जबरदस्त फाइटबैक किया लेकिन मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 48 ओवर में 389 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 29 रनों से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी का बिल्‍कुल अनोखा लुक आया सामने, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

2. भारत और श्रीलंका
साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरे पर श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी थी. 15 दिसंबर को राजकोट के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत और श्रीलंका ने मिलकर कुल 100 ओवर खेले और 825 रन बना डाले. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में कुल 15 विकेट भी गिरे थे. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए थे. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 146 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत को स्कोर 414 तक पहुंचा था. भारत द्वारा बनाए गए 414 रनों के जवाब में श्रीलंका ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया. हालांकि, उन्हें जीत नहीं नसीब हुई. श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 411 रन बना सकी और महज 3 रन से मैच हार गई.

1. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया
साल 2006 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के 5वें मैच में ऐसा कारनामा कर दिया था, जिसके बाद सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली थी. हालांकि, किसी को इस बात की कोई उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया के जवाब में दक्षिण अफ्रीका जो करने जा रही है वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा. 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में कुल 99.5 ओवर का गेम खेला गया और कुल 872 रन बने थे. मैच में कुल 13 विकेट गिरे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेटे के नुकसान पर 434 रन बनाए थे. जिसमें कप्तान रिकी पॉन्टिंग के शानदार 164 रन शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 434 रन बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के 434 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 1 गेंद बाकी रहते हुए ही 438 रन बना दिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीत लिया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए तूफानी बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने 175 रनों की पारी खेली थी.

Source : News Nation Bureau

ODI Facts Highest Aggregates in ODI ODI Stats साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज ODI Records Cricket Records
Advertisment
Advertisment
Advertisment