/newsnation/media/media_files/2025/06/05/Uzqu5KghHuiSkRJStOiz.jpg)
Kuldeep Yadav Wedding: कुलदीप-वंशिका की सगाई के विजुएल्स आए सामने, यहां देखें कपल की खूबसूरत तस्वीरें व वीडियोज Photograph: (X)
Kuldeep Yadav Wedding: इंडियन क्रिकेट टीम के एक और स्टार क्रिकेटर की जल्द शादी होने वाली है. चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव शादी के बंधनों में बंधने वाले हैं. बीते बुधवार 30 वर्षीय खिलाड़ी की सगाई हुई.
उन्होंने अपने बचपन की दोस्त वंशिका को अंगूठी पहनाकर इस रस्म की अदायगी की. ये दोनों कपल बहुत जल्द सात फेरे भी लेने वाले हैं. इनकी सगाई की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच पहुंची. जो देखते ही देखते काफी वायरल भी हुई.
कुलदीप-वंशिका की हुई सगाई
बीते 4 जून को भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी फ्रेंड वंशिका के साथ इंगेजमेंट की. लखनऊ में ही ये सगाई समारोह हुआ था. इस दौरान दोनों के परिजन व मित्र मौजूद रहे. दोनों काफी अच्छे जच रहे थे. कुलदीप ने बेज कलर का सूट पहना हुई था.
वहीं वंशिका ऑरेंज कल के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. सोशल मीडिया पर सगाई की कुछ वीडियोज आई हैं. जिसमें दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए दिखाई दिए. कुछ तस्वीरें जो वायरल हुई हैं, उनमें कुछ मेहमान कुलदीप और वंशिका को बुके, गिफ्ट्स आदि दे रहे थे. वहीं वंशिका ने कुलदीप के साथ स्टेज पर सेल्फी भी ली.
ये भी पढ़ें: Team India: कौन है टीम इंडिया का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ? बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बताया
ये सेलिब्रिटी रहे उपस्थित
कुलदीप यादव की होने वाली वाइफ वंशिका भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में काम करती हैं. दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. साथ ही इनके बीच गहरी दोस्ती भी है. इन दोनों कपल की सगाई पर कई सारे सेलिब्रिटी मौजूद रहे.
जिनमें भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह व उनकी होने वाली पत्नी और सपा सांसद प्रिया सरोज प्रमुख रहे. बता दें कि रिंकू और प्रिया की भी 8 जून को सगाई होने वाली है. ये दोनों 18 नवंबर, 2025 को शादी के बंधनों में बंधेंगे.
यहां देखें फोटोज व वीडियोज
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से सगाई कर ली है.
— Priyanshu Modanwal - Samajwadi (@modanwalA2Y) June 4, 2025
कुलदीप और उनकी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।#KuldeepYadav#kuldeepyadavengagement#vanshikapic.twitter.com/zylfGDfnow
#WATCH : More footages of Team India’s star spinner Kuldeep Yadav gets engaged to his childhood friend Vanshika in a private ceremony in Lucknow.#Cricket#Engagement#KuldeepYadavEngaged#Vanshika#kuldeepyadavpic.twitter.com/A7XkUzRuUd
— upuknews (@upuknews1) June 4, 2025
Kuldeep Yadav engaged his childhood friend Vanshika.
— Prakash Baria (@PrakashBaria17) June 4, 2025
Congratulations China man ! pic.twitter.com/xbeNu6dm8Z
Rinku Singh joined Kuldeep Yadav and his fiancée Vanshika at their engagement celebration in Lucknow! ❤️#KuldeepYadav#RinkuSinghpic.twitter.com/UAJrzKRmUC
— OneCricket (@OneCricketApp) June 5, 2025
Congratulations, Kuldeep and Vanshika, on your engagement!
— Sarvesh Goel (@sarveshgoel) June 4, 2025
It was a pleasure being part of your beautiful celebration at The Centrum. Wishing you both a lifetime of love and joy ahead! 💐 #KuldeepYadav#Cricket#cricketer@thecentrumlkn#Lucknowpic.twitter.com/NZQMK3U2NV
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन करती हैं ये काम, सोशल मीडिया पर लाखों में है फैन फॉलोइंग