Team India: कौन है टीम इंडिया का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ? बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बताया

Team India: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में कौन मिस्टर परफेक्शनिस्ट है.

Team India: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में कौन मिस्टर परफेक्शनिस्ट है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Bollywood actor Aamir Khan told who is Mr. Perfectionist of Team India

Team India: कौन है टीम इंडिया का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ? बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बताया Photograph: (X)

Team India: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 20 जून, 2025 को यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि यह 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों आमिर आईपीएल 2025 में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स खिताबी मुकाबले में कमेंट्री करने पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि इंडियन क्रिकेट टीम का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कौन है. 

Advertisment

मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्रिकेटर

बीते 3 जून को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का फाइनल आयोजित किया गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर पंजाब किंग्स के साथ हुई थी. आरसीबी ने मैच जीतने के साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस ऐतिहासिक मुकाबले में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आमिर खान ने कमेंट्री में अपना हाथ आजमाया.

इस दौरान उनसे टीम इंडिया के मिस्टर परफेक्शनिस्ट प्लेयर का नाम बताने के लिए कहा गया. इसके जवाब में आमिर ने एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों का नाम लिया. लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बैटर विराट कोहली और वर्तमान में दुनिया के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. 

अपने बयान में कही ये बात

आमिर खान ने आईपीएल 2025 के फाइनल में कमेंट्री से चार चांद लगा दिए. उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना व आकाश चोपड़ा भी मौजूद थे. जहां रैना ने उनसे पूछा, "आमिर भाई, आपको बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. आपके मुताबिक टीम इंडिया का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कौन है"?

इसके जवाब में आमिर ने कहा, "मेरे हिसाब से पहले सचिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट थे. अब विराट है, जसप्रीत बुमराह भी है. वह एकदम सटीक गेंद फेंकता है". 

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन करती हैं ये काम, सोशल मीडिया पर लाखों में है फैन फॉलोइंग

विराट कोहली की टीम जीती

विराट कोहली की टीम आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने में सफल रही. उन्होंने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर ये गौरव हासिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग में ट्रॉफी उठाने वाली आठवीं टीम बनीं. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: RCB Victory: आरसीबी नहीं जीतती ट्रॉफी, तो अपनी वाइफ को तलाक दे देता ये शख्स, खुलेआम किया था ऐलान

Team India Virat Kohli IPL 2025 ipl bollywood indian premier league Sachin tendulkar suresh raina Aamir Khan
      
Advertisment