Heather Knight quits captaincy of england: इंग्लैंड क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है. वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. लगातार तीन ICC इवेंट में मिली असफलता की वजह से जोस बटलर ने इंग्लैंड की वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. अब यही हाल महिला क्रिकेट का भी हुई है. हिदर नाईट ने भी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
9 साल बाद छोड़ी कप्तानी
इंग्लैंड विमेन क्रिकेट टीम की कप्तान हिदर नाईट्स ने अपना पद छोड़ दिया है. हिदर ने 9 साल बाद इंग्लैंड महिला टीम की कप्तानी छोड़ी है. उनका इस्तीफा हेड कोच जॉन लेविस के इस्तीफे के एक दिन बाद आया है. हिदर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक रहा है. ईसीबी के मुताबिक नए कप्तान की घोषणा जल्द की जाएगी.
इंग्लैंड को जिताया विश्व कप
हिदर नाईट इंग्लैंड के लिए एक सफल कप्तान रही हैं. 2016 में उन्होंने कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2017 का वनडे विश्व कप जीता था. इसके अलावा 2 आईसीसी फाइनल भी टीम खेली. हिदर ने 199 मैचों में कप्तानी की जिसमें इंग्लैंड ने 134 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन एशेज और टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
हिदर का बयान
हिदर नाईट ने कहा कि, 9 साल तक इंग्लैंड की कप्तानी करना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात रही. मैं गर्व के साथ इस समय को याद करुंगी. लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और मेरी कप्तानी का भी अंत हो गया है. 2017 विश्व कप जीतना मेरे करियर के यादगार लम्हों में है. मेरे अब श्रेष्ठ बल्लेबाज बनने पर फोकस करुंगी.
ऐसा है करियर
हिदर के करियर पर नजर डालें तो वे 14 टेस्ट, 149 वनडे और 129 टी 20 खेल चुकी हैं. टेस्ट में उनके नाम 2 शतक सहित 970 और 7 विकेट, वनडे में 2 शतक सहित 4037 रन और 56 विकेट, टी 20 में 1 शतक सहित 2222 रन औप 21 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के खिलाफ सिर्फ इतने रन बना लेंगे KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, तो हार्दिक पांड्या को छोड़ देंगे पीछे