/newsnation/media/media_files/2025/06/20/virat-kohli-2025-06-20-16-47-13.jpg)
Virat Kohli: 'उसने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)
Virat Kohli: टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेल रही है. तमाम भारतीय फैंस विराट कोहली को काफी मिस कर रहे होंगे. कोहली पिछले दौरे पर भारत के लिए खेले थे. मगर उन्होंने हाल ही में इस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटेर नासुर हुसैन ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. उनका विराट को लेकर बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
विराट के मुरीद हुए नासिर हुसैन
भारत और इंग्लैंड हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी है. पिछले दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले विराट कोहली इस बार नहीं खेल रहे हैं. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले महीने अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मैट टेस्ट क्रिकेट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. विराट के इस फैसले से उनके तमाम फैंस मायूस हो गए.
गौरतलब है कि ये भारतीय खिलाड़ी टी20 क्रिकेट की चकाचौंध के बीच इस फॉर्मैट के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसेडर थे. भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट से पहले स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए नासिर हुसैन ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट पर प्रभाव की बात की. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का कहना था कि दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आईपीएल की परफॉर्मेंस ने दिलाई साई सुदर्शन को टेस्ट कैप? डोमेस्टिक में ऐसा है रिकॉर्ड
दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान
"आईपीएल जीतने के बाद उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट के बारे में जो कहा, उसे देखना बहुत अच्छा था. उन्होंने अगली पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम कैसे बनाया जाए. मुझे याद है कि अगले दिन ईसीबी ने मुझसे कुछ पूछा था, ऐतिहासिक रूप से आपका पसंदीदा भारत इंग्लैंड क्षण कौन सा होगा. ​​ऐसे बहुत सारे रहे हैं. यह मेरा पसंदीदा क्षण नहीं हो सकता है, लेकिन यह वो क्षण है जो मेरे साथ रह गया".
"वह 2021 लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन हडल में था. इंग्लैंड एक स्कोर का पीछा करने की कोशिश कर रहा था. विराट हडल में प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी को इशारा करते हुए कह रहा था कि उन्हें 60 ओवर तक इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर कहर ढाना है. ठीक वैसा ही उनकी टीम ने किया. उन्होंने कहर ढाया और उनकी टीम कोहली के चरित्र की तरह ही ढल गई. जब कोहली खेलते थे, तब टेस्ट मैच क्रिकेट बहुत बेहतर था. हम विराट से आगे बढ़ेंगे. हम गावस्कर से तेंदुलकर और फिर कोहली तक से आगे बढ़ गए. मगर विराट ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
"Kohli added so much to this game of cricket" ✨ pic.twitter.com/gRvlpSNaZE
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 20, 2025