/newsnation/media/media_files/2025/06/20/sai-sudharsan-2025-06-20-15-48-43.jpg)
IND vs ENG: आईपीएल की परफॉर्मेंस ने दिलाई साई सुदर्शन को टेस्ट कैप? डोमेस्टिक में ऐसा है रिकॉर्ड Photograph: (X)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. हेडिंग्ले पहले मुकाबले की मेजबानी कर रहा है. जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
इस मैच में टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट कैप मिली. हालांकि वह रेड बॉल क्रिकेट में आईपीएल की परफॉर्मेंस के जरिए डेब्यू कर रहे हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं.
साई सुदर्शन ने किया अपना डेब्यू
टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार माने जा रहे साई सुदर्शन ने वनडे और टी20 के बाद अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया. वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं.
पिछले कुछ समय से साई को लेकर कहा जा रहा था कि ये युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर इंग्लैंड सीरीज में पर्दापण करते हुए नजर आ सकते हैं. अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 23 वर्षीय बैटर पर भरोसा जताते हुए उन्हें अंतिम-11 में जगह दी.
चेतेश्वर पुजारा से मिली टेस्ट कैप
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मैच से पहले की कुछ तस्वीरें साझा की. जहां युवा क्रिकेटर साई सुदर्शन अपनी टेस्ट कैप रिसीव कर रहे हैं. सुदर्शन खुद को सौभाग्यशाली मानेंगे कि उन्हें टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा के हाथों से डेब्यू कैप मिली. सुदर्शन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी बने.
डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा है रिकॉर्ड
साई सुदर्शन ने साल 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. तब से उन्होंने 29 मैचों की 49 पारियों में 1957 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 39.93 का रहा. 23 साल के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 213 है. उनके बल्ले से 7 शतक व 5 अर्धशतक निकले. 28 लिस्ट ए मैचों में साई के नाम 60.69 के औसत से 1396 रन दर्ज है. वह 6 शतक व इतनी ही फिफ्टी प्लस पारियां खेल चुके हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Test Cap number 3⃣1⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Congratulations to Sai Sudharsan, who is all set to make his Test Debut 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/wn8kaXdln6
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत और इंग्लैंड में कौन सी टीम जीतेगी सीरीज