IND vs ENG: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक जड़ दिया है. ब्रूक ने सिर्फ 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. बता दें कि हैरी ब्रूक को 19 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था. इंग्लैंड ने 3 विकेट पर रन बना लिए है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 100 रन चाहिए. वहीं दूसरे छोर पर जो रूट 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब इस मैच में टीम इंडिया की हार तय लग रही है. भारत हारते ही सीरीज भी गंवा देगा.
हैरी ब्रूक को मिला था जीवनदान
ओवल टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरते ही हैरी ब्रूक ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने शुरू कर दी, लेकिन उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जो अब टीम इंडिया के लिए काल बन गया. दरअसल हैरी ब्रूक 19 रन बनाकर खेल रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रूक ने बड़ा शॉट खेला और गेंद ब्राउंड्री की ओर चली गई, जहां मोहम्मद सिराज फील्डिंग कर रहे थे. सिराज ने ब्राउंड्री के पास कैच को अच्छे से लपक लिया, लेकिन वो थोड़ा पीछे की ओर चले गए, जिसके बाद उनका एक पैर ब्राउंड्री को टच कर गई, फिर सिराज गेंद के साथ ब्राउंड्री के अंदर चले गए. ब्रूक का ये विकेट टीम इंडिया के महंगा साबित हुआ.
टीम इंडिया की हार लग रही तय
हैरी ब्रूक ने सिर्फ 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं दूसरी ओर से जो रूट ने भी उनका बखूबी साथ दिया. रूट भी शतक के करीब पहुंच गए हैं. जो रूट रन 79 रन और ब्रूक 103 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 183 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ओवल टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिया है. इंग्लैंड टीम को अब जीतने के लिए सिर्फ 85 रनों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, WTC में ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने कहा 'कुछ शॉट दिखाओ', बेन डकेट ने दिया दिलचस्प जवाब, देखें ओवल टेस्ट का मजेदार वीडियो