IND vs ENG: हैरी ब्रूक का मोए-मोए मूमेंट हो रहा खूब वायरल, आपने वीडियो देखा या नहीं

IND vs ENG: एक तो 669 रन बनाने के बाद इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट जीत भी नहीं पाया और अब उनके खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं.

IND vs ENG: एक तो 669 रन बनाने के बाद इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट जीत भी नहीं पाया और अब उनके खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Harry brook moye moye video viral on social media after ind vs eng manchester test

Harry brook moye moye video viral on social media after ind vs eng manchester test Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. जी हां, मैनचेस्टर टेस्ट में पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की बढ़त लेने के बावजूद इंग्लिश टीम मुंह ताकती रह गई और भारत ने मैच को ड्रॉ करा दिया. इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के मोए-मोए मूमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

हैरी ब्रूक के साथ हुआ मोए-मोए

इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराना भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं है, तो वहीं ये वाकई मेजबान टीम के लिए हार जैसा रहा. इस मैच के आखिर में जब रवींद्र जडेजा अपना शतक पूरा करते हैं, तो हैरी ब्रूक को लगता है कि वह जड्डू से हैंडशेक करेंगे, लेकिन जडेजा उनपर ध्यान नहीं देते और अपने इस स्पेशल शतक का जश्न मनाते दिखते हैं.

ऐसे में ब्रूक का रिएक्शन कैमरे में कैप्चर हो गया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि इंग्लिश बल्लेबाज का मोए-मोए हो गया है. बताते चलें, मैनचेस्टर टेस्ट में ब्रूक ने 12 गेंदों का सामना किया था और 3 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: Ben Stokes Statement: 'उन्हें आउट करने के लिए हमने सब ट्राई किया', बेन स्टोक्स का ये बयान भारतीय फैंस को देगा तसल्ली

इंग्लैंड के पास अभी भी है 2-1 की बढ़त

भारत के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भले ही ड्रॉ हुआ हो, लेकिन अभी भी मेजबान टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है. अब इंग्लैंड ओवल टेस्ट जीतकर इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. मगर, बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए ये आसान तो बिलकुल नहीं होने वाला है, जिसका अहसास उन्हें हो अब तक अच्छी तरह हो चुका होगा. बता दें, सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.

यहां देखें हैरी ब्रूक का मोए-मोए वाला वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने क्या सचमुच ड्रॉ के बाद हाथ मिलाने से किया था मना? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment