9 छक्के, 2 चौके... हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे में फिर मचाया तहलका, खेली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक और तूफानी पारी खेली है. शतक के बाद अब उन्होंने 75 रन ठोके हैं.

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक और तूफानी पारी खेली है. शतक के बाद अब उन्होंने 75 रन ठोके हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya score 75 runs in 31 balls against chandigadh in vijay hazare trophy

hardik pandya score 75 runs in 31 balls against chandigadh in vijay hazare trophy

Hardik Pandya: विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली है. चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वडोदरा के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने पहले तो 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. पिछले ही मैच में हार्दिक ने 132 रनों की आतिशी पारी खेली थी. उनका ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छा है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनका ये खतरनाक फॉर्म भारत के काम आने वाला है.

Advertisment

Hardik Pandya ने मचाया तहलका

चंडीगढ़ और वडोदरा के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वडोदरा को भले ही अच्छी शुरुआत न मिल सकी हो, लेकिन नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या ने पहले तो महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी वह रुके नहीं और उन्होंने 31 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान हार्दिक ने 9 छक्के और 2 चौके लगाए.

पिछले ही मैच में लगाया था शतक

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले ही मैच में विदर्भ के खिलाफ शतक जड़ा था. उस मैच में हार्दिक पांड्या ने 92 गेंदों पर 133 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के लगाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 144.57 से खेली जाएगी.

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में रहेगी हार्दिक से उम्मीद

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड में हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं. अब हार्दिक जिस खतरनाक फॉर्म में हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं. बता दें, टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और भारत अपना पहला मैच यूएसए से खेलेगा.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड सीरीज में होगा टीम इंडिया असली इम्तिहान, वर्ल्ड से पहले ये खिलाड़ी तैयार

hardik pandya Vijay Hazare Trophy
Advertisment