/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/16/163703045361931a358d354-52.jpg)
cricket( Photo Credit : social media)
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से घड़ियां जब्त किए जाने के मामले में हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करके सफाई दी है. हार्दिक पांड्या ने दावा किया है कि उनकी घड़ियां सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये की थीं और उन्होंने खुद जाकर कस्टम विभाग को ये बताया था. दरअसल, मंगलवार सुबह मीडिया में यह खबरें आई थीं कि दुबई से लौटते वक्त हार्दिक पांड्या के पास से दो महंगी घड़ियां जब्त की गईं, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही थी. दावा किया जा रहा था कि हार्दिक पांड्या ने इन घड़ियों के बारे में सूचना नहीं दी, ना ही कस्टम ड्यूटी चुकाई इसलिए इन्हें जब्त किया गया. इन खबरों के आने के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्वीटर पर एक मैसेज किया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज को एकदम गलत बताया है.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 mega auction: RCB के लिए खड़ी हुई ये मुश्किल, समझ नहीं आ रहा होगा क्या करें
उन्होंने कहा कि वह खुद कस्टम डिपार्टमेंट के पास गए थे और दुबई से लाए सभी सामान पर कस्टम ड्यूटी भरी. हार्दिक पांड्या ने ये भी कहा कि मेरी दो घड़ियां 5 करोड़ की बताई जा रही हैं लेकिन ये बात गलत है. ये सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये की हैं. साथ ही हार्दिक ने ये भी कहा कि कस्टम डिपार्टमेंट ने सामान से जुड़े कागज मांगे हैं, जो हम दे रहे हैं. कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहा है, मैं भरने को तैयार हूं. सोशल मीडिया पर चल रही खबर गलत है. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे. वह टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 5 मैचों में तीन पारियां खेलीं, जिसमें महज 69 रन ही बना पाए. इससे पहले दुबई में आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. यहां यह भी बता दें कि आईपीएल से काफी पहले ही पांड्या दुबई पहुंच गए थे, जहां उनके रॉयल लाइफ स्टाइल की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी की फोटो डाली थीं, जिसमें उनकी महंगी घड़ी की भी खासी चर्चा हुई थी.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us