IND vs NZ: सैमसन के सवाल पर हार्दिक पांड्या का बयान, बोले- मेरी टीम है, जो सही लगे चुनेंगे

हार्दिक ने टीम में ज्यादा गेंदबाजी के विकल्प पर बोलते हुए कहा, 'जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए थे और वह चीज इस टूर में आई है,

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
hardik1

Hardik Pandya( Photo Credit : Social Media)

IND vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीत लिया है. सीरीज का पहला बारिश की वजह से धुल गया था. वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने  65 रनों से न्यूजीलैंड को हराया था. आज सीरीज का तीसरा मुकाबला भी पूरा नहीं खेला गया और टाई हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) एक भी मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने. जिसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हार्दिक ने सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किए और कहा, 'पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे हमारे लेवल पर कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा, हम उसके साथ मैदान पर उतरेंगे. बहुत समय है सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा. अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो मौके ज्यादा होते, लेकिन यह छोटी सीरीज थी. भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा.'

Advertisment

हार्दिक ने टीम में ज्यादा गेंदबाजी के विकल्प पर बोलते हुए कहा, 'जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए थे और वह चीज इस टूर में आई है, जैसे दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी की है. उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे ही बल्लेबाज गेंदबाजी करेंगे तो आपके पास बहुत सारे मौके होंगे विरोधी टीम को सरप्राइज करने का.'

HIGHLIGHTS

  • भारत ने 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा
  • ज्यादा मैच होते तो मौके ज्यादा होते-हार्दिक
  • मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं- हार्दिक
sanju-samson ind-vs-nz umran malik ind vs nz t20 Sanju Samson IPL cricket news in hindi hardik pandya Sanju Samson Record indian premier league 2023 ipl-2023 sanju samson team india
      
Advertisment