Hardik Pandya: टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड पहुंचे हार्दिक पांड्या, फैंस के बीच मची हलचल

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अपनी टीम से थोड़ी ही दूर हार्दिक पांड्या छुट्टियां इंजॉय करते दिखे.

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अपनी टीम से थोड़ी ही दूर हार्दिक पांड्या छुट्टियां इंजॉय करते दिखे.

author-image
Raj Kiran
New Update

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या किसी ने किसी वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. ये स्टार खिलाड़ी आखिरी बार मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के दौरान नजर आए थे. वहीं इन दिनों हार्दिक छुट्टियां मना रहे हैं.

Advertisment

जिसके सिलसिले में पांड्या इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इंग्लैंड सीरीज के बीच हार्दिक पांड्या का वहां पहुंचना, फैंस के जेहन में काफी सारे सवाल छोड़ गया. 

इंग्लैंड पहुंचे हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और 31 वर्षीय खिलाड़ी पिछले दिनों इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते हुए व रेस्तरां में खाना खाते हुए नजर आए. हालांकि हार्दिक अकेले नहीं थे. उनके साथ उनके बड़े भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या और विकेटकीपर बैटर ईशान किशन भी मौजूद थे.

तीनों ने साथ में जमकर मस्ती की. सबने बेहद स्टाइलिश कपड़े, घड़ी व चेन पहनी हुई थी. बता दें कि ईशान पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं. 26 साल के प्लेयर काउंटी चैंपियनशिप में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने नॉटिंघमशायर की ओर से अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोका.

ये भी पढ़ें: आईपीएल के बाद इस लीग में भी धमाल मचा रहे हैं रोमारियो शेफर्ड, RCB के खिलाड़ी ने ठोकी धुआंधार फिफ्टी

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरा टेस्ट भी हारेगा भारत? ये रिकॉर्ड दे रहा है संकेत

ईशा गुप्ता ने किया खुलासा

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट किया था. हार्दिक और ईशा की फोन पर काफी बातें हुईं. वहीं दोनों कई बार एक दूसरे से मिले भी थे. हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस का कहना था कि यह रिश्ता अधिक समय तक नहीं चला. 

पहले टेस्ट हारी टीम इंडिया

शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. ये दोनों टीमें अब 2 जुलाई को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. बर्मिंघम में इस मैच का आयोजन होगा.

यहां देख सकते हैं फोटोज

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की हॉस्पिटल से आई ये तस्वीर, फैंस के बीच मची हलचल, जानें क्या है कहानी

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच, हर्षित राणा क्यों किए गए रिलीज? सामने आई अपडेट

hardik pandya ind-vs-eng Hardik Pandya news eng vs ind india england series Hardik Pandya England
Advertisment