Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या एशिया कप में रचेंगे नया इतिहास? इतने रन बनाते ही ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या 17 रन बना देते हैं, तो वो एक नया कीर्तिमान रच देंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या 17 रन बना देते हैं, तो वो एक नया कीर्तिमान रच देंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप की मंगलवार, 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास एक नया कीर्तिमान करने का मौका होगा. इसके लिए हार्दिक को सिर्फ 17 रन की जरूरत है. 

हार्दिक पांड्या के पास नया कीर्तिमान रचने का मौका

Advertisment

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अब तक 11 विकेट के साथ बल्ले से 83 रन भी बना चुके हैं. अब हार्दिक इस बार एशिया कप में 17 रन बना लेते हैं तो वो टी20 एशिया कप में 11 विकेट के साथ 100 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. हार्दिक से पहले कोई खिलाड़ी अब तक ये कारनामा नहीं कर पाया है.

एशिया कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाएंगे हार्दिक पांड्या

एशिया कप में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या की भूमिका अहम होने वाली है. तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में भी उनकी अहम भूमिका होने वाली है. हार्दिक टीम में सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है. ऐसे में एशिया कप में हार्दिक के प्रदर्शन पर फैंस की नजरें रहने वाली है. 

14 सितंबर को होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मैच के बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीसरे मैच में 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी, जो ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले जीत लेती है तो सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. भारत पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टी20 एशिया कप खेलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  भारत के वो 5 दिग्गज खिलाड़ी, जो ODI में जड़ पाए सिर्फ एक शतक, कपिल देव और सुनील गावस्कर भी लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें:  Duleep Trophy: शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से किया कमाल, दलीप ट्रॉफी में महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 64 रन

हार्दिक पांड्या hardik pandya asia-cup Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment