/newsnation/media/media_files/2025/12/01/hardik-pandya-mahieka-sharma-viral-video-claim-they-did-engagement-2025-12-01-11-03-00.jpg)
Hardik Pandya mahieka sharma viral video claim they did engagement
Hardik Pandya: भारतीय स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों एक्शन से दूर हैं और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इसी बीच हार्दिक का उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों की सगाई हो गई है. हालांकि, हार्दिक और माहिका ने इस दिन की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, मगर, सगाई की कोई जानकारी नहीं दी थी बल्कि माहिका ने सगाई की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इनकार भी किया था.
Hardik Pandya-Mahieka Sharma का वीडियो वायरल
स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आज अपनी सगाई कर ली , उधर स्मृति पलाश की शादी....see more pic.twitter.com/O2v9waSsCD
— Anvi Yadav (@YadavAnviRoyal) November 30, 2025
हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक-माहिका एक पूजा में शामिल हुए हैं और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो हिंदू रीति-रिवाज से कोई रस्म हो रही है. इस वीडियो पर यूजर्स भी ऐसे ही कमेंट कर रहे हैं, मानो दोनों की सगाई हो रही है.
माहिका ने सगाई की खबरों पर दिया था जवाब
सुपर मॉडल माहिका शर्मा पिछले काफी वक्त से हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच जब दोनों की साथ में पूजा करते हुए फोटो और वीडियोज सामने आईं, जिसमें उन्होंने एक डायमंड रिंग पहनी हुई थी, जो काफी हाईलाइट हो रही थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ने इंगेजमेंट कर ली है.
इन खबरों पर मिहिका ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी की थी. उसमें उन्होंने एक बिल्ली की फोटो शेयर की और उस पर कैप्शन लिखा- 'मैं इंटरनेट देख रही हूं, यहां डिसाइड हो गया है कि मेरी सगाई हो गई है. लेकिन बता दूं मैं हर दिन अच्छी ज्वैलरी पहनती हूं.'
ये भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली ने क्या मैच जीतने के बाद गौतम गंभीर को किया इग्नोर? वायरल वीडियो में हुआ दावा
हार्दिक-माहिका के वीडियो पर आए अतरंगी कमेंट्स
IPL की तैयारी हैं, पैवेलियन में कोई तो हो wait करने वाली
— मलंग बाबा 🧔 (@baba_malanga) November 30, 2025
Bahut bhaut Mubarak Pandayji
— AarifSpeaks (@AarifSpeaks) November 30, 2025
देखते हैं कितने दिन चलती है
— Anvi Yadav (@YadavAnviRoyal) November 30, 2025
बहुत अच्छा अपनी जीवन यापन अब अच्छे से करेंगे
— Santoshbrother (@Santoshexplain) November 30, 2025
again divorce loading within 2 years 🥲
— 🅽🅴🅴🆁 🇮🇳 (@neermakwana2021) November 30, 2025
last time b puja hua tha..pandit ka mantra kaam ni aya
— ciana (@olivealiva12345) November 30, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us