IND vs AUS 3rd ODI: हार्दिक पांड्या के गेंद पर जीरो पर पवेलियन लौटे स्टीव स्मिथ, दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट हार्दिक पांड्या ने 5वी बार स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया है. वहीं स्टीव स्मिथ को वनडे में सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड आदिल रशीद ने आउट किया है. आदिल राशिद के अलावा हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, मोईन अली, मार्क वुड, स्टुअर्ट

author-image
Roshni Singh
New Update
hardik pandya team india

Team India( Photo Credit : BCCI,Twitter)

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 269 रनों पर सिमट गई. अब टीम इंडिया को इस इस मैच और सीरीज जीतने के लिए 270 रन बनाने हैं. बहरहाल, इस मैच में टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

Advertisment

वनडे में हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को 5वीं बार बनाया शिकार

वनडे क्रिकेट हार्दिक पांड्या ने 5वी बार स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया है. वहीं स्टीव स्मिथ को वनडे में सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड आदिल रशीद ने आउट किया है. आदिल राशिद के अलावा हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, मोईन अली, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और उमेश यादव ने 5-5 बार उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आज के मैच में हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के हाथों स्टीव स्मिथ का कैच आउट करवाया.  कंगारू टीम के कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह

दोनों टीमों की सीरीज पर नजर 

गौरतलब है कि तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी, लेकिन फिर विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. फिलहाल दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर है. अब चेन्नई वनडे जो जीतेगा वह वह सीरीज पर कब्जा करेगा. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni IND vs AUS: टीम इंडिया के डगआउट में बैठे धोनी, CSK ने इस कैप्शन के साथ याद दिलाई रिटायरमेंट

steve-smith भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे india vs australia 3rd odi live score India vs Australia 3rd odi हार्द IND vs AUS 3rd ODI rohit sharma ind vs aus 3rd odi hardik pandya Hardik Pandya Steve Smith out Virat Kohli
      
Advertisment