/newsnation/media/media_files/2025/12/02/hardik-pandya-comebackmake-77-runs-not-out-during-syad-meshtaq-ali-2025-for-baroda-2025-12-02-15-34-41.jpg)
Hardik Pandya comebackmake 77 runs not out during syad meshtaq ali 2025 for Baroda
Hardik Pandya: सैयद मुश्ताक अली 2025 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मैदान पर वापसी की है. पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटे हार्दिक ने आते ही तहलका मचा दिया है. पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली 2025 में खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 77 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली.
हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के साथ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या ने एक आक्रामक पारी खेली, जिसने उनकी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 42 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा.
🚨 HARDIK PANDYA, THE HERO OF BARODA - 77*(42) 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
- Baroda chase down 223 runs against Punjab in Syed Mushtaq Ali Trophy with fanstatic batting by Hardik.
He is Coming to rule the T20I World Cup again for the country. 🇮🇳 pic.twitter.com/NBQzuFMmCf
गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हार्दिक
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से जरूर कमाल किया, लेकिन वह गेंद से कुछ खास नहीं कर सके. जी हां, इस मैच में हार्दिक ने 4 ओवर का अपना स्पेल फेंका, जिसमें 13 की इकोनॉमी से रन लुटाए और 1 विकेट ही निकालने में सफल हो पाए. उनके ओवरों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए.
बड़ौदा की जीत के हीरो रहे हार्दिक
टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब ने 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगाए और बड़ौदा के सामने 223 रनों का लक्ष्य तय किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. जहां, हार्दिक पांड्या ने 77 रनों की सबसे अहम पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us