Advertisment

10 सालों से भारत क्यों नहीं जीत पाया ICC ट्रॉफी? Harbhajan Singh ने बताई वजह

टीम इंडिया के पास घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में ICC ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है. मगर, जिस तरह भारतीय टीम पिछले 10 सालों से चोक हो रही है, उससे मन में खिताबी जीत पर संदेह होना लाजमी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 why team india did not win icc world cup from 2013

why team india did not win icc world cup from 2013( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगी. मगर, पिछले 10 सालों में भारत ने ICC इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में लगातार खराब प्रदर्शन किया है, जिसका नतीजा ये है की अब तक भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. वहीं अब हरभजन सिंह ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए बताया है की आखिर भारत वर्ल्ड कप क्यों नहीं जीत पा रहा है.

हरभजन सिंह ने बताया

टीम इंडिया के पास घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में ICC ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है. मगर, जिस तरह भारतीय टीम पिछले 10 सालों से चोक हो रही है, उससे मन में खिताबी जीत पर संदेह होना लाजमी है. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया की आप लोगों के पास आईसीसी इवेंट जीतने का ऐसा कौन सा मंत्र था, जो 2013 के बाद टीम इंडिया के साथ नहीं लगा?

इसके जवाब में हरभजन सिंह ने कहा, "मुझे नहीं पता. मेरे लिए ये कहना काफी मुश्किल है कि हमारे हाथ में क्या था और उनके हाथों में क्या नहीं है. मेरा सपना है कि जो भी खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं, फिर चाहें किसी भी दौर में खेल रहे हों, उनका एक ही मोटिव होता है कि वो देश के लिए कैसे अच्छा खेलें और कैसे जीतें. 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल तक गए लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए. प्रेशर झेलने के बाद काउंटर अटैक करने की पावर शायद एक या दो प्लेयर्स के पास ही है. आपको बड़े टूर्नामेंट्स में एक टीम के तौर पर खेलने की जरूरत होती है."

ये भी  पढ़ें : 'मेरा कोई दोस्त नहीं है...' बहुत दुखी हैं Prithvi Shaw, पूरी कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू

अक्टूबर-नवंबर में होगा वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है. भारत के 10 शहरों में अक्टूबर-नवंबर महीने में टूर्नामेंट के 45 मुकाबले खेले जाएंगे. ICC टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इसके लिए शेड्यूल रिलीज किया जा चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा. वहीं इस इवेंट का सबसे बड़ा मैच IND vs PAK मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी Harbhajan Singh news India ICC Trophy Drought यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 हरभजन सिंह ICC World Cup 2023 harbhajan singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment