भज्जी ने यशस्वी के फ्यूचर पर ऐसा क्या कहा, जमकर हो रहा Viral

Yashasvi Jaiswal को लेकर भज्जी ने कहा है कि वह डबल सेंचुरी ना बना पाने से निराश होंगे. लेकिन...

author-image
Sonam Gupta
New Update
harbhajan singh on yashasvi jaiswal future comment goes viral

harbhajan singh on yashasvi jaiswal future comment goes viral( Photo Credit : Social Media)

टीम इंडिया के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए ड्रीम डेब्यू किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने डैडी हंड्रेड बनाया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. यशस्वी की बैटिंग में धैर्य और अग्रेशन दोनों था, जो उन्हें भारत के लिए बड़ा स्टार बनाएगा. अब पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने भी यशस्वी के फ्यूचर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

Advertisment

हरभजन ने यशस्वी को दी सलाह

क्रिकेट के गलियारों में भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की चर्चा हो रही है. जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 चौके व 1 छक्का लगाया. डोमिनिका टेस्ट की पिच बैटिंग के लिए मुश्किल नहीं थी, मगर वहां स्कोर करना आसान नहीं था. मगर, यशस्वी ने पूरा धैर्य दिखाया और एक-एक बॉल को सोच-समझकर खेला. तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स युवा की तारीफ कर चुके हैं.

अब इसी क्रम में हरभजन सिंह ने कहा, 'उसने इंटरनेशनल क्रिकेट में सीधे तौर पर असर डाला है. हालांकि, डबल सेंचुरी ना बना पाने से वह निराश होगा. मुझे लगता है कि वो लंबे वक्त तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. टैलेंट की कोई कमी नहीं है. बस मैं यशस्वी जायसवाल को यही सलाह दूंगा की कड़ी मेहनत करो, क्योंकि आपके पास दुनिया को जीतने के लिए सब कुछ है, जिसकी भी जरूरत पड़ती है.'

ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी

IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद मिली एंट्री

सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में कमाल का खेल दिखाया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 मैचों में इस युवा ने 163.61 की स्ट्राइक रेट व 48.08 के औसत से 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व 5 अर्धशतक देखने को मिले. इस शानदार प्रदर्शन के लिए जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Ind Vs Wi WI vs IND Yashasvi Jaiswal harbhajan singh Team India
      
Advertisment