Happy Birthday Virat Kohli : विराट कोहली 32 के हुए, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज गुरुवार को 32 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Virat Kohli Extraordinary

Virat Kohli Extraordinary ( Photo Credit : IANS)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज गुरुवार को 32 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया था. उन्होंने अभी तक 86 टेस्ट मैचों, 248 वनडे और 82 टी-20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. आईसीसी के बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में वह पहले स्थान पर हैं जबकि टेस्ट में वह नंबर-2 और टी-20 में नौवें नंबर पर हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की कमजोरी का फायदा उठाएंगे शिखर धवन, क्‍वालीफायर 1 से पहले कही बड़ी बात

बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि 2011 विश्व कप विजेता, 21,901 रन, 70 अंतरराष्‍ट्रीय शतक, भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत, टी-20 (पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा है कि वह इंसान जिसने फिटनेस और मेहनत करने के नए पैमाने तय किए और काफी कम उम्र में ही महानता हासिल की. विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सुरेश रैना ने ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक हो विराट कोहली. शुभकामनाएं, आप सफलता हासिल करो.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की चोट और टीम इंडिया में न चुने जाने पर सवाल, जानिए क्‍या है नया अपडेट

आईसीसी के ट्विटर हैंडल ने विराट कोहली के कुछ आंकड़ों को ट्वीट करते हुए लिखा, 21,901 अंतर्राष्ट्रीय रन, 70 शतक, 56.15 औसत, आईसीसी विश्व कप-2011 विजेता और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता, वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज. विराट कोहली को जन्मदिन मुबारक. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको सफलता, प्यार और आनंद मिले. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा, जन्मदिन की शुभकामनाएं. आने वाले वर्षों में आपको सफलता और खुशी मिले. विराट कोहली इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं.

Source : IANS

happy birthday Virat Kohli Virat Kohli birthday Virat Kohli
      
Advertisment