logo-image

Happy Birthday एबी डिविलियर्स: क्यों कहते हैं इन्हें क्रिकेट में मिस्टर 360

आज साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का 37वां जन्मदिन हैं

Updated on: 17 Feb 2021, 11:07 AM

नई दिल्ली :

क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है और इसी लिस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम भी शुमार हैं. एबी डिविलियर्स ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है जबकि उनका फैन फॉलिंग सबसे ज्यादा क्रिकेट में हैं. एबी डिविलिडर्स के पास क्रिकेट की वो कला है जो किसी के पास नहीं है. डिविलियर्स किसी गेंद को मैदान के किसी भी हिस्से में मानरे का मद्दा रखते हैं. डिविलियर्स की इसी कला के चलते उन्हें क्रिकेट में मिस्टर 360 कहा जाता है. आज साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का 37वां जन्मदिन हैं.

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में जो काम अनिल कुंबले और हरभजन नहीं कर पाए वो अक्षर पटेल ने कर दिया

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका से खेलते हुए टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. एबी डिविलियर्स वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया है. एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 31 गेंदों पर शतक ठोका था जो आज तक रिकॉर्ड है. इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में भी अपना नाम कमाया है. एबी डिविलियर्स आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेल चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. डिविलियर्स को कप्तान विराट कोहली की बहुत अच्छी दोस्ती है. 

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: डिविलियर्स के कारण विराट की टीम से जुड़ेंगे ग्लेन मैक्सवेल !

एबी डिविलियर्स के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 53.50 का रहा है. डिविलियर्स ने अपने  वनडे करियर के दौरान 25 शतक और 53 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में एबी ने 114 मैच खेले जिसमें 50.66 की औसत से 8765 रन के साथ साथ 22 शतक और 46 हाफ सेंचुरी भी लगा दी है. साउथ अफ्रीका के लिए एबी ने 78 टी-20 मैच खेले जिसमें 1672 रन बनाए और 10 हाफ हेंचुरी लगाई. आईपीएल की बात की जाए तो एबी डिविलियर्स ने 169 मुकाबलों में 40.40 की औसत से 4849 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक 133 रहा जबकि उन्होंने तीन शतक और 38 अर्धशतक लगाए. एबी डिविलियर्स 2010, 2014 और 2015 में को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिल चुका है.