राजनेता के बेटे पर चिल्लाना पड़ा Hanuma Vihari को भारी, गंवानी पड़ी कप्तानी

Hanuma Vihari : हनुमा विहारी का कहना है कि उन्हें अपनी कप्तानी सिर्फ इसलिए गंवानी पड़ी है क्योंकि उन्होंने एक राजनेता के बेटे को डांट लगाई है. हालांकि जिस खिलाड़ी का जिक्र विहारी ने किया उन्होंने इन आरोपों से इंकार किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hanuma Vihari Captaincy remove

Hanuma Vihari( Photo Credit : Social Media)

Hanuma Vihari : टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज हनुमा विहारी को आंध्र प्रदेश टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी है. हनुमा विहारी सोशल मीडिया पर कप्तानी गंवाने का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एक खिलाड़ी को डांट लगाने की सजा मिली है. रणजी ट्रॉफी में हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश की कप्तानी कर रहे थे. हनुमा विहारी ने कहा है कि वे दोबारा आंध्र प्रदेश के लिए नहीं खेलेंगे. हालांकि जिस खिलाड़ी का हनुमा विहारी ने जिक्र किया है उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि उनके चलते विहारी की कप्तानी चली गई.

Advertisment

हनुमा विहारी ने कहा, 'हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन एक बार फिर से आंध्र प्रदेश की टीम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बंगाल के खिलाफ पहले मैच में मैं टीम का कप्तान था. लेकिन उस मैच के दौरान मैंने टीम के एक खिलाड़ी पर चिल्लाया था. उस खिलाड़ी ने अपने पिता को शिकायत की. उस खिलाड़ी के पिता जो की राजनेता हैं उनकी वजह से बोर्ड ने मेरा इस्तीफा मांगा.'

यह भी पढ़ें: IPL 2024: आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, गुजरात के लिए मचाएंगे धमाल

खिलाड़ी ने आरोपों को नकारा

हनुमा विहारी ने आगे कहा, 'मैंने उस खिलाड़ी के खिलाफ निजी कुछ नहीं था. मेरी प्राथमिकता टीम रही है. लेकिन बोर्ड के लिए प्राथमिकता वो प्लेयर है. एक खिलाड़ी टीम से बड़ा हो गया है. 7 साल से मैंने इस टीम के लिए सबकुछ किया है. इस दौरान भारत के लिए मैं 16 टेस्ट खेलने में कामयाब रहा हूं. पहले भी चीजें खराब हुई पर बावजूद इन सब बातों के मैं टीम के साथ जुड़ा रहा हूं. अभी तक मैंने कुछ नहीं कहा था. लेकिन इससे ज्यादा मैं चुप नहीं रह सकता हूं. हम एक टीम के तौर पर अच्छा कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहता है.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रांची की पिच पर छाती पीटने वाले अंग्रेजों पर खूब बरसे सुनील गावस्कर, गाबा की दिलाई याद

Hanuma Vihari ने जिस खिलाड़ी का जिक्र किया उसका नाम परुधवी राज है. उस खिलाड़ी का कहना है कि ये सभी आरोप झूठे है. खेल मेरा या किसी और से कहीं ज्यादा बड़ा है. उस दिन क्या हुआ था यह बात हर कोई जानता है. आपको सहानुभूति लेने की बजाए गेम जीतने पर फोकस करना चाहिए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hanuma vihari (@viharigh)

Hanuma Vihari Captaincy Ranji Trophy 2024 Hanuma Vihari Andhra Pradesh cricket ranji trophy cricket hindi news Andhra Pradesh sports hindi news Hanuma Vihari Captaincy remove
      
Advertisment