वकार यूनिस का ट्विटर हैक कर लाइक की गई पोर्न वीडियो, अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आएंगे पाक दिग्गज

किसी शख्स ने वकार यूनिस का ट्विटर अकाउंट हैक कर उनके हैंडल से पोर्न वीडियो को लाइक कर दिया. हैकर्स से परेशान होकर वकार ने कहा कि वे अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Waqar Younis

वकार यूनिस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. किसी शख्स ने वकार यूनिस का ट्विटर अकाउंट हैक कर उनके हैंडल से पोर्न वीडियो को लाइक कर दिया. हैकर्स से परेशान होकर वकार ने कहा कि वे अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देंगे. वकार यूनिस ने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. वकार ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- तो क्या विश्व कप में टीम इंडिया जानबूझकर इंग्लैंड से हारी थी मैच, बेन स्टोक्स ने दूर की पाकिस्तान की गलतफहमी

वकार ने बताया कि हैकरों ने पहले भी कई बार उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर शर्मनाक हरकतें की है, जिसकी वजह से अब वे सोशल मीडिया से दूरी बना लेंगे. वकार ने कहा कि वे अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आएंगे. उन्होंने शुक्रवार सुबह वीडियो जारी करते हुए कहा, ''मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज जब मैं सुबह उठा तो किसी अल्लाह के बंदे ने मेरा ट्विटर हैक कर निहायती बेहुदा वीडियो को मेरे अकाउंट से लाइक किया.''

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी पर एलेक्स हेल्स के समर्थन में आए नासिर हुसैन, मोर्गन दिखा चुके हैं सख्त रवैया

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ''ये बड़ी शर्मनाक बात है, बड़े अफसोस की बात, बड़ी तकलीफ की बात है.. मेरे लिए भी और मेरे परिवार के लिए भी. मैं सोचता था कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर लोगों के साथ जुड़ने का एक अच्छा माध्यम है, लेकिन इस इंसान ने पहली बार ऐसा नहीं किया है. ये इंसान बाज नहीं आएगा, इसलिए मैंने डिसाइड कर लिया है कि आज के बाद मैं सोशल मीडिया पर नहीं आउंगा क्योंकि मेरा परिवार मेरे लिए ज्यादा जरूरी है. इसलिए आज के बाद आप मुझे सोशल मीडिया पर नहीं देखेंगे. अगर किसी को मेरी बातों से तकलीफ हुई तो मुझे माफ करना.''

Source : News Nation Bureau

Social Media Cricket News waqar younis Waqar Younis Twitter Account Hacked Waqar Younis Twitter
      
Advertisment