MI vs GG: कनिका आहूजा और फुलमाली की तूफानी पारी, गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 193 रनों का लक्ष्य

MI vs GG WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के छठें मैच में गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 193 रनों का लक्ष्य दिया है. जॉर्जिया वेयरहैम और भारती फुलमाली ने तूफानी पारी खेलीं.

MI vs GG WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के छठें मैच में गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 193 रनों का लक्ष्य दिया है. जॉर्जिया वेयरहैम और भारती फुलमाली ने तूफानी पारी खेलीं.

author-image
Roshni Singh
New Update
MI vs GG WPL 2026

MI vs GG WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का छठां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 5 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया है. GG के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेलीं. जबकि भारती फुलमाली ने 36 रन बनाकर नाबाद रहीं. 

Advertisment

सोफी डिवाइन 8 रन बनाकर हुईं आउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ओपनिंग करने उतरीं, लेकिन सोफी डिवाइन कुछ खास नहीं कर सकी और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद बेथ मूनी और कनिका आहूजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर बेथ मूनी को अमेलिया केर ने पवेलियन भेजा. 

बेथ मूनी ने बनाए 33 रन

बेथ मूनी 26 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं. इस दौरान उन्होंने 3 चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद एशले गार्डनर के रूप में गुजरात जायंट्स को तीसरा झटका लगा. एशले गार्डनर 11 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौंटी. उनके बल्ले से 4 चौके निकले. 

कनिका आहूजा ने बनाए 35 रन

इसके बाद एक तूफानी पारी खेलकर कनिका आहूजा आउट हुईं. वो 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आयुषी सोनी काफी धीमी खेल रही थीं, जिसके कारण उन्हें वापस बुलाया गया. आयुषी सोनी 14 गेंद पर 11 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुईं.

फुलमाली ने खेली नाबाद 43 रनों की तूफानी पारी

इसके बाद जॉर्जिया वेयरहैम और भारती फुलमाली का तूफान देखने को मिला. दोनों ने 24 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 192 तक पहुंचाया. जॉर्जिया वेयरहैम 33 गेंद पर 43 रन बनाईं. जबकि फुलमाली ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की तूफानी पारी खेली. 

ऐसी ही दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 जी कमलिनी (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, आयुषी सोनी, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: राजकोट का ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होंगे शुभमन गिल, Team India को रहना होगा सावधान

WPL 2026
Advertisment