/newsnation/media/media_files/2026/01/11/gg-vs-dc-wpl-2026-2026-01-11-23-01-36.jpg)
GG vs DC WPL 2026 Photograph: (X/ Women's Premier League)
GG vs DC WPL 2026: गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया महिला प्रीमियर लीग का चौथा मैच बेहद ही रोमांच रहा. इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 4 रन से हराया. गुजरात के दिए 210 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. लिजेल ली ने 86 और लौरा वोल्वार्ड्ट 77 रनों की पारी खेलीं, लेकिन DC को जीत नहीं दिला सकीं.
दिल्ली कैपिटल्स ने की थी अच्छी शुरुआत
गुजरात जायंट्स के दिए 210 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन फिर 41 रन के स्कोर पर DC ने शैफाली वर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाया. शैफाली 12 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ड्ट के बीच 90 रनों की शानदार साझेदारी हुई.
लिजेल ली लौरा वोल्वार्ड्ट की पारी नहीं आई दिल्ली कैपिटल्स के काम
इसके बाद फिर लिजेल ली 54 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. वहीं चिनेले हेनरी कुछ खास नहीं कर सकीं और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स 9 गेंद पर 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठीं. हालांकि लौरा वोल्वार्ड्ट जब तक क्रीज पर रहीं तब तक दिल्ली की जीत की उम्मीद बनी रही, लेकिन वोल्वार्ड्ट को 20वें ओवर के पांचवी गेंद पर सोफी डिवाइन ने आउट कर दिल्ली से जीत छिन लिया. लौरा वोल्वार्ड्ट 38 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुईं.
And breathe @Giant_Cricket fans 😅#GG secure a 4-run victory in a last-ball thriller.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 11, 2026
Updates ▶️ https://t.co/owLBJyAIzb#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #DCvGGpic.twitter.com/9CntqLdAUF
ऐसी रही गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 209 रन बनाए. टीम के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं एशले गार्डनर 26 गेंद पर 49 रन बनाईं, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहा. वहीं अनुष्का शर्मा ने 13 रन और काशवी गौतम ने 14 रनों का योगदान दिया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदनी शर्मा ने 4 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, किया वो कारनामा जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, बन गए सिक्सर किंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us