/newsnation/media/media_files/2025/03/09/3DAX9SyiSAg0Qk6j6bGA.jpg)
IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर पकड़ा गजब का कैच, इस बार शुभमन गिल बने शिकार (Social Media)
IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाया. 252 रनों की जवाब में भारत ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने एक अविश्वसनीय कैच लपक गिल का पारी को समाप्त किया.
ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल का पकड़ा गजब का कैच
252 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि शुरुआत में सिर्फ रोहित मार रहे थे, जबकि गिल थोड़ा रुक के खेल रहे थे, लेकिन फिर गिल ने भी गियर चेंज करने की कोशिश की, लेकिन वो ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर रहे और ग्लेन फिलिप्स ने एक अविश्वसनीय कैच लपक कर गिल को चलता किया. दरअसल भारतीय पारी के 18.4 ओवर में सैंटनर की गेंद पर फिलिप्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख किसी को यकीन ही नहीं हुआ. इससे पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भी फिलिप्स ने विराट कोहली का ऐसा ही कैच पकड़ा था. शुभमन गिल 50 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
What a magnificent catch by GLENN PHILLIPS 🤯👏👏👏#INDvsNZ#ChampionsTrophyFinalpic.twitter.com/1CxjG3QYiw
— INNOCENT EVIL ⁶𓅓 (@raju_innocentev) March 9, 2025
DECLARE GLENN PHILLIPS ILLEGAL, INSANE, ALEIN...!!!!! 🤯 pic.twitter.com/LNJ7ztdnZs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
शुभमन गिल के बाद विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे. खबर लिखे जाने तक 32 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बनाए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अक्षर पटेल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रवींद्र जडेजा का कमाल, सही साबित कर दी गौतम गंभीर की एक दिन पहले कही बात
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'कहां गार्डन में घुम रहा इधर आ', ब्रेक के दौरान शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, Video हुआ वायरल