/newsnation/media/media_files/2025/03/09/HHMPOWPh0n4F0px8tR38.jpg)
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रवींद्र जडेजा का कमाल, सही साबित कर दी गौतम गंभीर की एक दिन पहले कही बात (Image-X )
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. जडेजा बेहद किफायती रहे और इसी वजह से न्यूजीलैंड 251 रन ही बना सकी. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से रवींद्र जडेजा ने न सिर्फ कीवी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका बल्कि एक दिन पहले हेड कोच गौतम गंभीर के दिए बयान को भी सही साबित कर दिया.
क्या कहा था गौतम गंभीर ने?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से एक दिन पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा की तारीफ की थी और उन्हें टीम के लिए बेहद अहम बताया था. 'मैंने हमेशा ये महसूस किया है कि उसे कभी वो क्रेडिट नहीं मिला, हम उसके बारे में शायद कभी बात करते हैं. फॉर्मेट टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी 20 उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय क्रिकेट के लिए उसने जो कुछ किया वो अतुलनिय है. सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं बल्कि फिल्डिंग में भी उसका योगदान बेहतरीन रहा है. मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के टॉप ऑलराउंडर्स में से वो है. ड्रेसिंग रुम में सभी उसकी अहमियत समझते हैं.'
प्रदर्शन से बयान को सही साबित किया
रवींद्र जडेजा को गौतम गंभीर ने बेहद अहम खिलाड़ी बताया था और फाइनल में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने इस बात को सही साबित कर दिया. जडेजा ने 10 ओवर की गेंदबाजी में महज 30 रन दिए और सबसे किफायती गेंदबाज रहे. जडेजा 1 विकेट मिला जो टॉम लैथम का था. जडेजा की इस गेंदबाजी की वजह से टीम न्यूजीलैंड को 251 पर रोक सकी.
RAVINDRA JADEJA IN THE CT FINAL:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
- 10-0-30-1. 🇮🇳 pic.twitter.com/dxTMxpxcvL
क्या जडेजा का आखिरी मैच?
रवींद्र जडेजा ने जब अपना स्पेल समाप्त किया तो वे सभी खिलाड़ियों से गले मिले. सोशल मीडिया पर जडेजा की खिलाड़ियों से गले मिलते तस्वीर वायरल हो रही है. चर्चा है कि इस मैच के बाद जडेजा वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि वनडे से संन्यास की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
Virat Kohli hugged Ravindra Jadeja after Jadeja bowled his spell. ❤️ pic.twitter.com/gznlREq52U
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: 'बड़े मैच का बड़ा प्लेयर है', कुलदीप यादव का मुरीद हुआ पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर
ये भी पढ़ें-IND vs NZ: क्या कभी टूट पाएगा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड? किसी कप्तान को 13 बार करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें- WPL 2025 से बाहर हुई RCB, ऐसा रहा सीजन में प्रदर्शन, कप्तान मंधाना का नहीं चला बल्ला