Advertisment

भारतीय मूल की लड़की से हो रही Glenn Maxwell की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनी और मैक्सवेल साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने फरवरी 2020 में सगाई कर ली थी.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Maxwell and Vini

Maxwell and Vini( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

जहां एक तरफ आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की समाप्ति हुई वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रीटेंड खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की शादी होने जा रही है और उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से शादी का कार्ड छपवाया है. कार्ड की खासियत यह है कि मैक्सवेल की शादी का कार्ड भारतीय तरीके से छपवाया गया है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई लड़की (Maxwell Wedding) से साथ जल्द ही शादी के बन्धन में बंधने वाले हैं. 

विनी और मैक्सवेल की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनी और मैक्सवेल साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने फरवरी 2020 में सगाई कर ली थी. अब यह खबर वायरल हुई है कि दोनों मार्च में मेलबर्न में पारंपरिक तमिल रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे.

कस्तूरी शंकर के ट्वीट में लिखा है, "ग्लेन मैक्सवेल विनी रमन के साथ शादी कर रहे हैं. इस प्यारी सी तमिल मुहूर्त पत्रिका को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह तमिल ब्राह्मण रीति-रिवाज से की जाने वाली शादी होगी. क्या शादी में सफेग गाऊन भी होगा?"

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: विराट पर मीडिया का वार, रोहित बने ढ़ाल

मैक्सवेल फिलहाल आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. उन्हें टीम ने आईपीएल में 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.मैक्सवेल ने 116 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 3230 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 81 टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में 1866 रनों का योगदान दिया है. ग्लेन मैक्सवेल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं. वह कंगारू टीम के साथ हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेल रही है. 

glenn maxwell wedding date Glenn Maxwell royal-challengers-bangalore Glenn Maxwell Vini Raman Wedding glenn maxwell wedding who is vini raman
Advertisment
Advertisment
Advertisment